UP Chunav 2022 …. नेताओं के इन 15 बयानों ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां, पढ़िए अब तक किसने क्या बोला?

उत्तर प्रदेश में तीन चरणों का चुनाव हो चुका है। अब नौ जिलों की 59 सीटों पर चौथे चरण में मतदान होगा। इसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत लगा दी है।

चुनाव बिना बयानबाजी और विवादों के निपट जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। यूपी में तीन चरण के चुनाव खत्म होने के बाद भी राजनीतिक हस्तियों का विवादित बयान और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। गर्मी-चर्बी से लेकर अब गुंडा-बदमाश और आतंकवादी जैसे शब्द भी चुनाव के साथ जुड़ चुके हैं।

पढ़िए चुनाव में दिग्गज नेताओं की ओर से दिए गए अब तक के टॉप-15 चर्चित बयान…. 

1. ‘जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब अहमदाबाद में एक के बाद एक कई जगह बम ब्लास्ट हुए थे। जहां लोग सब्जी खरीदने जाते हैं, वहां कई जगह साइकिल पर बम रखे हुए थे। एक समय में चारों तरफ बम धमाके हुए। मैं हैरान हूं, उन्होंने साइकिल को ही क्यों पसंद किया? हमें ऐसे लोगों से, ऐसे राजनीतिक दलों से हमेशा सतर्क रहना है। ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को जी कहकर बुलाते हैं। ये लोग बाटला हाउस एनकाउंट में आतंकवादियों के सफाये पर आंसू बहाते हैं।’ – नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

2. ‘पहले बिजली की भी जाति और मजहब होती थी। ईद और मोहर्रम होता था तो बिजली आती थी और होली-दिवाली पर नहीं। आज ऐसा भेदभाव नहीं है। आज चाहे होली-दिवाली हो या ईद-मोहर्रम या क्रिसमस या शिवरात्रि सबको बिजली देने का कार्य डबल इंजन की सरकार ने किया है।’ – योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री

3. ‘अखिलेश जी सात चरणों के बाद भी 100 सीट भी पार नहीं कर पाएंगे और 10 मार्च को उनका बयान होगा कि ईवीएम बेवफा है।’   – अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री

4. इस गठबंधन ने पहले और दूसरे चरण में ही शतक लगा दिया है। तीसरे और चौथे चरण में एक और शतक मार देंगे। ये सरकार बनने जा रही है। सातवें चरण तक जब तक चुनाव पहुंचेगा, आप देख लेना भारतीय जनता पार्टी के बूथों पर भूत नाचेंगे। कोई दिखाई नहीं देगा। – अखिलेश यादव, सपा मुखिया

5. ‘गजवा-ए-हिन्द’ का सपना देखने वाले ‘तालिबानी सोच’ के ‘मजहबी उन्मादी’ यह बात गांठ बांध लें, वो रहें या न रहें, भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा। जय श्री राम!’ -योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री

6. जो नमक सरकार की ओर से दिया गया है, वो नुकसान पहुंचाने के लिए दिया गया है। उस नमक को जनता बोरे में भरकर रखे और सात मार्च के दिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को गड्डा खोदकर उसमें उन्हें डाल दें और ऊपर से नमकर डाल दें।   – अजय राय, कांग्रेस प्रत्याशी वाराणसी

7. “चुनाव हर हाल में जीतना है। एक-एक बूथ को जीतने के लिए जो भी करना पड़ेगा, वह आप सबको करना होगा। जीत हासिल करने के लिए चाहे दंगा-फसाद हो या लात जूता, पैसा-कौड़ी या शराब बांटना हो या फिर ताकत दिखाना होगा, सब कुछ करना पड़ेगा। – रामसेवक पटेल, भाजपा नेता

8. मैं हिंदुओं से अपील करता हूं कि तीसरे चरण में भरपूर मतदान करें। जो लोग भाजपा को वोट नहीं करेंगे उन्हें चिन्हित किया जाएगा। ऐसे लोग याद रखें बुल्डोजर मंगवा लिए गए हैं। – टी राजा, विधायक भाजपा

9. ये गर्मी जो अभी कैराना में और मुजफ्फरनगर में दिखाई दे रही है ना ये सब शांत हो जाएगी। क्योंकि गर्मी कैसे शांत होगी ये तो मैं जानता हूं। मैं मई और जून में भी इसको शिमला बना देता हूं। – योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

10. योगी बाबा जो कह रहे हैं कि इनकी गर्मी निकला दूंगा और मई-जून में शिमाल जैसी ठंड हो जाएगी। मुझे लग रहा है कि पिछले हफ्ते जो ठंड आई थी, इनका माथा बहुत बड़ा है, इनको ही ठंड लग गई। ऐसा भर-भर के वोट दो कि भारतीय जनता पार्टी की जो चर्बी चढ़ रही है, सारे नेताओं की चर्बी उतार दो आप। – जयंत चौधरी, अध्यक्ष आरएलडी

11. ‘जिन दंगाइयों और आतताइयों पर अंकुश लगा है वो सब अब मचल रहे हैं। आतंकी बार-बार धमका रहे हैं कि जरा सरकार आने दीजिए। सावधान रहिए, आप चूके तो पांच साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी। आपका वोट मेरे पांच वर्ष की तपस्या पर आपका आशीर्वाद तो है ही। यह भी ध्यान रहे कि ये वोट आने वाले वर्षों में आपके भयमुक्त जीवन की गारंटी भी बनेगा। जय-जय श्री राम’।– योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री

12. पांच साल में तो हम बच गए, लेकिन अगले पांच साल के लिए योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे। मरना तो वैसे ही, लेकिन बेमौत नहीं मरना चाहता। भाजपा के नेता पलायन करने वाले पश्चिम यूपी में तलाश रहे। यहां मैं बैठा हूं। पलायन करने के लिए मुझसे कोई नहीं मिल रहा। इसी देश में मरूंगा, वो लोग और थे जो कराची चले गए। – मुनव्वर राणा, शायर (बेटी उरूषा इमरान राणा उन्नाव की पुरवा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार है।)

13. ‘पिछले साल में हर थाने में गुंडागर्दी मचाई हुई है। हर थाने में हिंदूगर्दी मची है। साथियों मेरठ का नौजवान, मेरठ का मुसलमान कभी दबा नहीं, लेकिन इस सरकार ने आपको कुचलने का काम किया। आपको दबाने और खत्म करने का काम किया।’ – रफीक अंसारी, सपा प्रत्याशी

14. ऐसा भर-भर के वोट दो, ईवीएम मशीन को ऐसा भरके दो, नलके-हैंडपंप के बटन को ऐसा दबाओ कि बीजेपी की जो चर्बी चढ़ रही है, सारे नेताओं की चर्बी उतार दो आप। – जयंत चौधरी, रालोद अध्यक्ष

15. ‘आज जो फिर से ये दो लड़कों की जोड़ी आ रही है ना, ये दंगा कराने की साजिश के लिए आई है।  इत्र वाले मित्र की मित्रता को और प्रगाड़ करने के लिए आए हैं। विकास से इनका कोई लेना देना नहीं है।’’ – योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *