गोरखपुर की 5 मशहूर जगह से ग्राउंड रिपोर्ट …. आपस ने भिड़ गए सपा-भाजपा समर्थक, कहा- शिक्षा रहेगी तो छीन लेंगे अपना हक

3 मार्च 2022, गोरखपुर में वोटिंग होने वाली है। जिले में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं। 2017 में चिल्लूपार के अलावा आठ विधानसभा सीट पर भाजपा जीती थी। पर इस बार गोरखपुर के लोग किस मूड में हैं। 2022 में उनके क्या मुद्दे हैं ये जानने के लिए …… की टीम पहुंची शहर की 5 मशहूर जगहों पर।

ये जगह हैं गोलघरबुढ़वा बाबा बर्फी वाले की दुकानगोरखनाथ मंदिरनखास और रामगढ़ ताल

कहीं पर लोगों ने पकौड़ी तलने को रोजगार बताया तो कहीं पूरे चुनाव का मुद्दा ही भाजपा बन गई। नीचे हम कुछ बातें बता रहे हैं। पूरी बात जानने के लिए वीडियो देखिए।

हमारा मुद्दा भाजपा है
सबसे पहले हम गोरखपुर के दिल गोलघर पहुंचे। चाय की चुस्कियां ले रहे युवाओं से जब हमने उनके मुद्दे पूछे तो जवाब मिला, “मुद्दा भाजपा है”। तो किसी ने विकल्पहीनता ही इस बार का मुद्दा बता दिया। कहा, “दूसरी कोई सरकार का विकल्प नजर ही नहीं आ रहा।”

बुढ़ऊ चाचा बर्फी वाले
गोरखपुर की 60 साल पुरानी बुढ़ऊ चाचा की दुकान में बर्फी बनाने वाले महंगाई से परेशान हैं पर फर्टिलाइजर फैक्ट्री और राम मंदिर बनने से खुश हैं।

दिन में बस 10 रुपया कमाया है
गोरखनाथ मंदिर के पास के दुकानदारों का कहना है, “जबसे योगी जी की हुकूमत आई है तबसे उनके काम धंधे ठप पड़े हैं।” एक दुकानदार ने हमें बताया कि शाम 5 बजे तक उन्होंने बस 10 रुपए कमाया है।

घर-घर राशन मिला, होगी भाजपा की वापसी
नखास चौक मार्केट में हमको भाजपा के एक कार्यकर्ता भी मिल गए

उन्होंने बताया गांव-गांव में लोग कह रहे, “घर–घर राशन मिला है और भाजपा की वापसी होने वाली है।” वहीं, नखास पर लोग सरकार से खुश नजर आए। कहा, “जबसे योगी जी आए तबसे एक भी दंगा नहीं हुआ। सब दंगाई जेल के पीछे हैं।”

बिजली के मुद्दे पर भिड़ गए सपा-भाजपा समर्थक
“हमारे यहां अब 24 घंटे आती है। क्या सपा सरकार में थी इतनी बिजली आती थी”, रामगढ़ ताल में भाजपा समर्थक की इस बात पर आपस में सपा-भाजपा समर्थक लड़ पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *