दुनिया में छिड़ सकता है परमाणु युद्ध! पुतिन के यूक्रेन पर हमले से पैदा हुआ खतरा, पूर्व NATO चीफ ने चेताया
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के आसपास एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, स्लोवाकिया, हंगरी, रोमानिया और बुल्गारिया जैसे देश मौजूद हैं, जो नाटो के सदस्य हैं.
यूक्रेन पर रूस (Russia) के हमले की वजह से अब परमाणु युद्ध (Nuclear War in Europe) छिड़ने का खतरा पैदा हो गया है. नाटो (NATO) के एक पूर्व प्रमुख ने कहा है कि रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से परमाणु युद्ध छिड़ सकता है. यूरोप के पूर्व नाटो उप सर्वोच्च सहयोगी कमांडर जनरल सर एड्रियन ब्रैडशॉ (General Sir Adrian Bradshaw) ने कहा कि अगर रूस के सैनिक नाटो क्षेत्रों में कदम रखते हैं तो इसके सदस्य रूस के खिलाफ युद्ध की शुरुआत कर देंगे. दरअसल, यूक्रेन के पूर्व में नाटो सदस्य देश मौजूद हैं. ऐसे में अगर गलती से इन मुल्कों पर हमला हुआ, तो स्थिति भयावह हो सकती है.
यूक्रेन पर पूरी तरह से युद्ध करने की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की घोषणा के बाद आज गुड मॉर्निंग ब्रिटेन पर बोलते हुए, जनरल सर एड्रियन ने चेतावनी दी कि यदि रूसी सैनिक नाटो क्षेत्रों में प्रवेश करते हैं तो इसके नतीजे गंभीर होंगे. दरअसल, यूक्रेन के आसपास एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, स्लोवाकिया, हंगरी, रोमानिया और बुल्गारिया जैसे देश मौजूद हैं, जो नाटो के सदस्य हैं. जनरल ब्रैडशॉ ने कहा कि ये बेहद ही गंभीर है. इसकी वजह से परमाणु युद्ध हो सकता है. हमें ऐसा नहीं होने देना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि परमाणु हथियार किसी भी हालात में हमेशा खतरा होते हैं.
नाटो देशों से हुई टक्कर तो होगा परमाणु हथियारों का इस्तेमाल
हालांकि, सर जनरल ब्रैडशॉ ने कहा कि लेकिन मुझे नहीं लगता है कि यूक्रेन पर हमले के संदर्भ में परमाणु हथियारों को इस्तेमाल करने की संभावना है. परमाणु हथियारों का खतरा तब पैदा होता, अगर रूस की टक्कर नाटो सदस्य देशों से होती है और हालात काबू से बाहर हो जाते हैं. उन्होंने कहा, रूस का सिद्धांत हालात को चरम अवस्था तक ले जाने का है. वह हालात को उस हद तक ले जाता है, जहां हम जाने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. ऐसे में बड़ा खतरा पैदा होता है. हमें उस दिन के लिए तैयार रहना चाहिए. ऐसा नहीं होने देना होगा.
यूक्रेन में लोग हैरान-परेशान
रूस ने आज सुबह यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया. इसके बाद एक लाख टैंकों को यूक्रेन की ओर भेज दिया. वहीं, रूस के हमले के बाद यूक्रेन में लोगों ने आनन-फानन में सुरक्षित स्थानों की ओर जाना शुरू कर दिया है. देशभर के एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. हताश नागरिक अपने पालतू जानवरों और सामानों को कारों में भरकर देश से बाहर जा रहे हैं. कीव में गाड़ियों की लंबी कतारों को देखा गया है. इसके अलावा, खार्किव क्षेत्र में मौजूद एक एयरपोर्ट पर हमला हुआ है. वहां, धुआं उठते हुए भी देखा गया है. राजधानी कीव में जोरदार धमाकों को भी सुना गया है.