महाराजबाड़े को स्मार्ट बनाने की प्लानिंग पर पार्किंग का पलीता, आधी सड़क घेरी
महाराज बाड़े को सुंदर बनाने की प्लानिंग पर वाहन पार्किंग का कारोबार पलीता लगा रहा है। बाजार की एक सड़क पर फुटपाथ बाजार तो तीन तरफ वाहन पार्किंग का कारोबार…
ग्वालियर. महाराज बाड़े को सुंदर बनाने की प्लानिंग पर वाहन पार्किंग का कारोबार पलीता लगा रहा है। बाजार की एक सड़क पर फुटपाथ बाजार तो तीन तरफ वाहन पार्किंग का कारोबार चल रहा है। बाजार व्यवस्थित रहे इसीलिए यहां आने वाले वाहनों को पार्क करने का ठेका दिया गया है, ताकि यातायात व्यवस्था सुधरे, लेकिन पार्किंग ठेकेदारों की मनमर्जी के चलते हालात बदतर हो रहे हैं। चाहे दो पहिया पार्किंग हो या चार पहिया पार्किंग हर तरफ ठेकेदार मनमर्जी पर उतर आए हैं। पार्किंग के बाहर भी वाहन खड़े करवाकर पैसे वसूले जा रहे हैं, जिसकी वजह से सड़क पर जाम के हालात बनने लगे हैं। इसको लेकर न तो पुलिस रोकाटोकी कर रही है और न ही नगर निगम। जाहिर है कारोबार दोनों की साठगांठ से चल रहा है।
महाराजबाड़े को स्मार्ट बनाने की प्लानिंग पर पार्किंग का पलीता, आधी सड़क घेरी
…
विक्टोरिया मार्केट के सामने जगह घेरी
यही हालात विक्टोरिया मार्केट के सामने है, यहां इमारत का निर्माण करने के दौरान टीन लगाकर काम किया गया था। अब इमारत तैयार हो चुकी है, लेकिन टीन यथावत है। उसके बाद मार्केट के सामने की खुली जगह पर चार पहिया वाहन पार्क हो रहे हैं। यहां गाडिय़ां आधे से ज्यादा सड़क घेरती हैं। यहां भी पार्किंग कराने वाले मनमानी से जगह घेर रहे हैं। कभी-कभी तो हालात यह हो जाते हैं कि पुलिस चौकी तक वाहन पार्क होते हैं, लेकिन यहां भी रोकने टोकने वाला कोई नहीं है, जबकि पार्किंग की बेरिकेडिंग की जानी चाहिए, ताकि वाहन आगे न बढ़ें।
विक्टोरिया मार्केट के सामने जगह घेरी
यही हालात विक्टोरिया मार्केट के सामने है, यहां इमारत का निर्माण करने के दौरान टीन लगाकर काम किया गया था। अब इमारत तैयार हो चुकी है, लेकिन टीन यथावत है। उसके बाद मार्केट के सामने की खुली जगह पर चार पहिया वाहन पार्क हो रहे हैं। यहां गाडिय़ां आधे से ज्यादा सड़क घेरती हैं। यहां भी पार्किंग कराने वाले मनमानी से जगह घेर रहे हैं। कभी-कभी तो हालात यह हो जाते हैं कि पुलिस चौकी तक वाहन पार्क होते हैं, लेकिन यहां भी रोकने टोकने वाला कोई नहीं है, जबकि पार्किंग की बेरिकेडिंग की जानी चाहिए, ताकि वाहन आगे न बढ़ें।
आंखों के सामने मनमानी
बाजार की यातायात व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी पुलिस की है। बाड़ा चौकी पर सुबह से शाम तक पुलिस मौजूद रहती है। उसके बावजूद मनमानी से पार्किंग करने वाले जगह घेर रहे हैं, लेकिन उन्हें टोका नहीं जाता। यही स्थिति नगर निगम की है। बाड़े की सड़क पर बेजा घेराबंदी नही हो इसलिए नगरनिगम की मदाखलत टीम तो रोज वाहन लेकर बाजार में मौजूद रहती है, लेकिन सड़क की घेराबंदी करने वालों पर कार्रवाई नहीं करती।
बाजार की यातायात व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी पुलिस की है। बाड़ा चौकी पर सुबह से शाम तक पुलिस मौजूद रहती है। उसके बावजूद मनमानी से पार्किंग करने वाले जगह घेर रहे हैं, लेकिन उन्हें टोका नहीं जाता। यही स्थिति नगर निगम की है। बाड़े की सड़क पर बेजा घेराबंदी नही हो इसलिए नगरनिगम की मदाखलत टीम तो रोज वाहन लेकर बाजार में मौजूद रहती है, लेकिन सड़क की घेराबंदी करने वालों पर कार्रवाई नहीं करती।
क्षमता एक हजार की, वाहन दोगुने
तीनों पार्किंग में 1 हजार करीब वाहन पार्क करने की क्षमता है, लेकिन तीनों पार्किंग में दोगुने वाहन पार्क हो रहे हैं। इसके अलावा बाड़ा चौकी, छापा खाने के पास हनुमान मंदिर के सामने सहित स्टेट बैंक के पास नो पार्किंग में भी वाहन खड़े होकर रास्ता घेरते हैं।
तीनों पार्किंग में 1 हजार करीब वाहन पार्क करने की क्षमता है, लेकिन तीनों पार्किंग में दोगुने वाहन पार्क हो रहे हैं। इसके अलावा बाड़ा चौकी, छापा खाने के पास हनुमान मंदिर के सामने सहित स्टेट बैंक के पास नो पार्किंग में भी वाहन खड़े होकर रास्ता घेरते हैं।
फुटपाथिये भी लगा रहे जाम
सुभाष मार्केट के आगे लगने वाला फुटपाथ बाजार भी परेशानी का सबब बना हुआ है। लाख दावों के बाद भी थोड़े से फायदे के लिए दो विभागों के अधिकारी इस बाजार को खत्म नहीं करवा पा रहे हैं।
जिसके चलते दिनभर महाराज बाड़े पर जाम के हालात बनते हैं।
सुभाष मार्केट के आगे लगने वाला फुटपाथ बाजार भी परेशानी का सबब बना हुआ है। लाख दावों के बाद भी थोड़े से फायदे के लिए दो विभागों के अधिकारी इस बाजार को खत्म नहीं करवा पा रहे हैं।
जिसके चलते दिनभर महाराज बाड़े पर जाम के हालात बनते हैं।
यहां इस तरह पार्किंग से घिरी सड़क
टाउन हाल के सामने दोनों तरफ की जगह को नगर निगम ने वाहन पार्किंग के लिए तय किया है। इसका ठेका दिया गया है। नियम के हिसाब से पार्किंग की जगह भी तय है, लेकिन जो सीमा तय है उससे आगे वाहन पार्क हो रहे हैं। सिर्फ मंगलवार को छोड़ दें तो सप्ताह के बाकी दिन टाउन हाल के दोनों तरफ पार्किंग में तादात से ज्यादा वाहन खड़े होने से गाडिय़ां हद से आगे पार्क हो रही हैं, इसलिए सड़क घिर जाती है। इसके बाद ताला चाबी बनाने वाले जमीन पर दुकानें लगाते हैं। बाजार के कारोबारी कहते हैं, वैसे तो पार्क से टाउन हाल तक सड़क 100 फीट करीब चौड़ी है। लेकिन हद से आगे वाहन पार्किंग और उसके बाद फड़वालों की दुकान लगने से सड़क पर चलने लायक मुश्किल से 30 फीट बचती है। इसलिए बिना वजह बाजार में जाम लगता है।
टाउन हाल के सामने दोनों तरफ की जगह को नगर निगम ने वाहन पार्किंग के लिए तय किया है। इसका ठेका दिया गया है। नियम के हिसाब से पार्किंग की जगह भी तय है, लेकिन जो सीमा तय है उससे आगे वाहन पार्क हो रहे हैं। सिर्फ मंगलवार को छोड़ दें तो सप्ताह के बाकी दिन टाउन हाल के दोनों तरफ पार्किंग में तादात से ज्यादा वाहन खड़े होने से गाडिय़ां हद से आगे पार्क हो रही हैं, इसलिए सड़क घिर जाती है। इसके बाद ताला चाबी बनाने वाले जमीन पर दुकानें लगाते हैं। बाजार के कारोबारी कहते हैं, वैसे तो पार्क से टाउन हाल तक सड़क 100 फीट करीब चौड़ी है। लेकिन हद से आगे वाहन पार्किंग और उसके बाद फड़वालों की दुकान लगने से सड़क पर चलने लायक मुश्किल से 30 फीट बचती है। इसलिए बिना वजह बाजार में जाम लगता है।
ठेकेदार की जिम्मेदारी है
बाड़े पर खरीद करने आने वालों और कारोबारियों के वाहन पार्क करने के लिए नगर निगम ने जगह तय की है। वहां वाहन हद से आगे नहीं निकले ठेकेदार की जिम्मेदारी है। उसकी वजह से जाम लगता है तो पुलिस टोकती है। तय सीमा से बाहर खड़े वाहनों को यातायात पुलिस का वाहन उठाकर भी ले जाता है। उसके बावजूद पार्किंग की वजह से जाम क्यों लग रहा है नगर निगम को लगातार बताया भी जाता है।
सत्येन्द्र तोमर, एएसपी
बाड़े पर खरीद करने आने वालों और कारोबारियों के वाहन पार्क करने के लिए नगर निगम ने जगह तय की है। वहां वाहन हद से आगे नहीं निकले ठेकेदार की जिम्मेदारी है। उसकी वजह से जाम लगता है तो पुलिस टोकती है। तय सीमा से बाहर खड़े वाहनों को यातायात पुलिस का वाहन उठाकर भी ले जाता है। उसके बावजूद पार्किंग की वजह से जाम क्यों लग रहा है नगर निगम को लगातार बताया भी जाता है।
सत्येन्द्र तोमर, एएसपी