इंदौर … दक्षिण में प्रवेश का नया द्वार … नए कॉरिडोर से 150 किलोमीटर कम हो जाएगी इंदौर से हैदराबाद की दूरी, 3-4 घंटे बचेंगे

  • डेढ़ से दो साल में शुरू होगा सिक्स लेन इंदौर-हैदराबाद कॉरिडोर का काम

सिक्स लेन इंदौर-हैदराबाद कॉरिडोर बनने से इंदौर से हैदराबाद की दूरी डेढ़ सौ किलोमीटर कम हो जाएगी। समय भी 3 से 4 घंटे बचेगा। वर्तमान में जिस रूट से इंदौर से हैदराबाद जाते हैं, उसकी दूरी करीब 870 किलोमीटर है। नया कॉरिडोर बनने से यह दूरी करीब 713 किलोमीटर रह जाएगी। डीपीआर बनते ही पहले सर्वे होगा, फिर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया होगी। मालूम हो, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीते दिनों इंदौर-हैदराबाद कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है।

वर्तमान रूट 870 किलोमीटर लंबा है

इंदौर से खंडवा होते हुए बोरगांव बुजुर्ग के आगे इच्छापुर, मुक्ताईनगर, जलगांव, अकोला और वहां से हैदराबाद। इसकी दूरी करीब 870 किलोमीटर है।

नया रूट 713 किलोमीटर लंबा होगा

सिक्स लेन इंदौर-हैदराबाद कॉरिडोर बनने के बाद इंदौर से हैदराबाद की कनेक्टिविटी में चार शहर बायपास हो जाएंगे। इंदौर से खंडवा होते हुए बोरगांव बुजुर्ग, अकोला और वहां से हैदराबाद।

नए रूट से यह शहर हो जाएंगे बायपास

नया रूट बनते ही इच्छापुर, मुक्ताईनगर, जलगांव और अकोला जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसी से 157 किलोमीटर की दूरी कम होगी।

प्रोजेक्ट की डीपीआर हो रही है तैयार

इस परियोजना की डीपीआर तैयार हो रही है। डीपीआर तय होने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। फिलहाल अकोला से हैदराबाद को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 161 है। यह 430 किलोमीटर लंबा है।

व्यापार… अभी इंदौर से यह भेजा जाता है हैदराबाद

रेडीमेड कपड़ा, पाइप, एल्युमीनियम के पार्ट, प्लास्टिक के आइटम, बैटरी का कच्चा माल, दवाइयां, नमकीन आदि।

हैदराबाद से फिलहाल यह सामान आता है इंदौर

  • हैदराबाद से प्लास्टिक स्क्रैप, ड्रायफ्रूट, मसाले, गुड़, शकर आदि इंदौर आते हैं।
  • 98% पैक रहती है हैदराबाद जाने वाली ट्रेन, नया रूट बना तो बस से सफर में 3 से 4 घंटे बचेंगे।
  • ​​{इंदौर से हैदराबाद सप्ताह में एक ट्रेन जाती है। इंदौर-लिंगमपल्ली एक्सप्रेस यात्रियों से 98% पैक रहती है।
  • इंदौर से हैदराबाद हर दिन इंडिगो एयरलाइन की दो फ्लाइट जाती है।
  • इंदौर से बस 18 से 20 घंटे में पहुंचती है हैदराबाद। नया रूट बना तो यही सफर 14 से 16 घंटे में पूरा हो जाएगा।
  • माल परिवहन के लिए रोड का ही उपयोग किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *