बर्थडे पार्टी में फायरिंग और आगजनी ….. केक कटने से पहले दो गुटों में गोलियां चलीं, एक युवक घायल; दो स्कूटी जला दी

ग्वालियर में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुट एक बर्थडे पार्टी में आपस में भिड़ गए। इस भिड़ंत के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर जमकर गोलियां बरसाईं और भाग निकला। फायरिंग में एक युवक घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शहर के इंदरगंज थाना के निर्धन नगर में दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर फायरिंग की गई। बुधवार देर रात एक कैफे में युवराज सिंह भदौरिया अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंचा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए। मुंहवाद से शुरू हुआ विवाद फायरिंग और आगजनी में बदल गई। इतना ही नहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से जुड़े लोगों की दो एक्टिवा को आग के हवाले कर दिया और मौके से भाग निकले। इस फायरिंग में युवराज सिंह भदौरिया नामक एक युवक के पेट में एक गोली भी जा धंसी। जहां उसकी हालत अभी तक स्थिर बताई जा रही है।

एक युवक पुलिस ने पकड़ा
घायल युवक युवराज ने फायरिंग करने वालों के नाम पुलिस को सोनू सिकरवार, उदित पात्रे बताए हैं। वारदात के बाद सोनू पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, जबकि दूसरा साथी फरार हो गया है। पुलिस को अब शिकायतकर्ता का इंतजार कर रही है, तभी एफआईआर दर्ज कर पुलिस की बारीकी से विवेचना शुरू हो सकेगी।

जांच कर कार्रवाई करने की कही बात

इंदरगंज थाना प्रभारी आसिफ मिर्जा बेग का कहना है कि शिंदे की छावनी निर्धन नगर से सूचना आई थी की कुछ दोस्त आपस में जन्मदिन की पार्टी कर थे उसी दौरान उनमें आपस में विवाद हो गया। घायल युवक इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इन्हीं युवकों में से किसी ने दो एक्टिवा गाड़ी में आग लगा दी है। युवक के मेडिकल से वापस आने के बाद उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *