प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा फैसला, भारतीयों को लाने 4 मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रूस ने यूक्रेन को बातचीत का प्रस्ताव दिया है। दोनों देशों के बीच बेलारूस बॉर्डर पर बातचीत हो सकती है। पहले रूस बेलारूस में बातचीत करना चाहता था, जिसे यूक्रेन ने खारिज कर दिया था।

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है। रूसी सेना कीव की तरफ बढ़ रही है। इस बीच रूस ने यूक्रेन को बेलारूस में बातचीत का प्रस्ताव दिया था और रूस का डेलिगेशन भी बेलारूस पहुंच गया था। लेकिन यूक्रेन ने बेलारूस में बातचीत करने से इनकार कर दिया था। बाद में दोनों देशों के बीच बेलारूस बॉर्डर को लेकर सहमति बन गई थी। रूस अब बेलारूस की धरती से न्यूक्लियर हथियार इस्तेमाल कर सकेगा। बेलारूस की सरकार ने रूस को इजाजत दी। दोनों देशों के बीच बातचीत का रास्त साफ होने से स्थिति सुधरने के कयास लगाए जा रहे हैं।

LIVE UPDATES : RUSSIA UKRAINE 28 FEB

REFRESH 
  • 11:01 AM (IST)Posted by Puneet Saini
    भारत के 4 मंत्री यूक्रेन जाएंगे

    भारत के 4 मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों में जाएंगे। जनरल वीके सिंह, किरेन रिजीजू समेत चार मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों में भेजे जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग में लिया गया फैसला।

  • 10:38 AM (IST)Posted by Puneet Saini
    यूक्रेन में रूस ने भेजे 400 लड़ाके

    जानकारी के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को मारने के लिए रूस ने 400 लड़ाके भेजे हैं। ये सभी लड़ाके जेलेंस्की की तलाश कर रहे हैं। जेलेंस्की का सफाया करके कीव पर पूरी तरह कंट्रोल करना चाहते हैं रूस।

  • 9:23 AM (IST)Posted by Puneet Saini
    रूबल 30 प्रतिशत तक गिरा

    रूसी करेंसी रूबल का दाम करीब 30 प्रतिशत गिरा। ऑस्ट्रेलिया भी इस युद्ध में यूक्रेन के साथ आ गया है।

  • 8:43 AM (IST)Posted by Puneet Saini
    UNGA की आपात बैठक

    यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर आज UNSC में UNGA का इमरजेंसी सेशन होगा।

  • 8:37 AM (IST)Posted by Puneet Saini
    रूस पर EU की बड़ी कार्रवाई

    यूरोपीय संघ ने रूस के सेंट्रल बैंक के भंडार और संपत्ति के प्रबंधन से संबंधित कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

  • 8:07 AM (IST)Posted by Puneet Saini
    यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया ऑस्ट्रेलिया

    रूस के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन की मदद करने के लिए ऑस्ट्रेलिया आगे आ गया है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कहा कि वह रूस के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन को हथियार मुहैया करायेगा। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने रूस पर कई प्रतिबंध भी लगा दिए हैं।

  • 7:52 AM (IST)Posted by Puneet Saini
    यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की EU प्रेसिडेंट से बात

    यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘मैंने उर्सुला वॉन डेर लेन से फोन पर बात की। यूक्रेन की रक्षा औप वित्तीय क्षमता को बढ़ाने पर विचार किया गया। साथ ही यूक्रेन की EU की मेंबरशिप पर भी चर्चा की गई।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *