Bhind … पुलिस व्यवस्था पर उठाया सवाल:पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत, किसी पर नहीं हुई कार्रवाई

बहुजन समाज पार्टी नेताओं द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई बताते हुए एसपी ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह एवं सीएसपी आनंद राय को सौंपा गया।

बसपा नेताओं ने कहा कि बृजेंद्र जाटव की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत के मामले में अब तक दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई है और न ही मृतक के परिजन को किसी प्रकार ही सहायता उपलब्ध कराई गई है। जनवरी में गोहद के चक माधौपुर में बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद पुन: पुलिस अभिरक्षा में प्रतिमा स्थापित कराई जाए। पार्टी के जोन प्रभारी लाल सिंह कुशवाह को सीताराम का पुरा निवासी जितेंद्र द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने पर गिरफ्तार करने की मांग की गई।

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी सुनील बघेल,जोन प्रभारी दिलीप बौद्ध व लाल सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष मेघ सिंह नरवरिया, आर के निगम, अरविन्द जाटव, यशवंत पटवारी, रनवीर कुश्तवार, संजू बघेल, आशाराम जाटव, रामस्वरूप प्रजापति, मुकेश राय, बदलू बघेल, रामनरेश रायपुरिया, रामकेश नोरोजी, दिलीप गोयल, वीरेंद्र कौशल, भारत कतरोलिया, अरविंद खरे,सत्यनारायण कतरोलिया जनमेजर, राममोहन गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *