संडे की छुट्टी के साथ खाटूश्याम मेला शुरू:आज देशभर से पहुंचे 1.5 से 2 लाख भक्त करेंगे दर्शन, जानिए किन होटल-धर्मशालाओं में है रुकने की सुविधा
खाटू में बाबा श्याम का लक्खी मेला शुरू हो चुका है। 15 मार्च तक चलने वाले मेले में देशभर से श्रद्धालु धोक लगाने के लिए आएंगे। आज रविवार है, ऐसे में मंदिर प्रबंधन का मानना है कि मेले के पहले दिन दर्शन करने वाले भक्तों का आंकड़ा 1.5 से 2 लाख तक पहुंच सकता है। शुरू होने से पहले ही एक सप्ताह के दौरान वहीं 3 लाख से ज्यादा भक्त मेला दर्शन कर चुके हैं।
मेले में राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, कोलकाता से भक्त पहुंच रहे हैं। इनमें कई भक्त ऐसे हैं जो पूरे मेले के दौरान खाटू में ही रहकर भक्तों की सेवा करेंगे। बाबा श्याम के साथ होली खेलने के बाद ही लौटेंगे। वहीं कई भक्त 2-3 दिन रुककर बाबा श्याम की आराधना करेंगे।
दैनिक भास्कर ने शनिवार को आपको ट्रेवल गाइड में बताया था कि प्लेन, बस और ट्रेन के जरिए आप खाटूश्यामजी कैसे पहुंच सकते हैं। आज ट्रेवल गाइड की दूसरी किस्त में खाटू के होटल और धर्मशालाओं के बारे में जानिए, जहां आप स्टे कर सकते हैं।
200 मीटर के दायरे में होटल, किराया 500 से 5000 रुपए तक
खाटू पहुंचने के बाद भक्तों को मंदिर के 100 से 200 मीटर के दायरे में अच्छे होटल और धर्मशालाएं मिल जाएंगी। यहां आपको बजट कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग होटल मिल जाएंगे। एक रूम का किराया 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक है। कई होटल संचालकों ने बाबा के दर्शनों से लेकर मेले से जुड़ी जानकारी देने की व्यवस्था भी कर रखी है।
धर्मशालाओं में कम किराए में कमरे, पांडाल में फ्री भोजन
खाटूश्यामजी में सूरत, कलकत्ता, बंगाल, हरियाणा से लेकर दिल्ली की कई श्याम भक्तों की धर्मशालाएं बनी हुई हैं। इन धर्मशालाओं में काफी कम किराए पर कमरे मिल जाते हैं। इसके अलावा कमेटियों की ओर से भी अलग से पांडाल बनाए जाते है। यहां पर रहने से लेकर खाने तक की व्यवस्थाएं फ्री होती हैं।
इस बार नहीं लगेंगे भंडारे
कोरोना के दो साल के बाद इस बार खाटू के बाजार में काफी रौनक है। बाजार में काफी भीड़ नजर आ रही है। व्यापारियों का कहना है कि दो साल बाद शुरू हुए मेले से काफी उम्मीदें हैं। पिछली बार काफी नुकसान उठाना पड़ा था। मेले में खाने-पीने से लेकर खिलौने की स्टॉल लग चुकी है। हालांकि इस बार भंडारे नहीं लगेंगे। मंदिर कमेटी ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पहले ही सिक्योरिटी गार्ड लगा दिए हैं।