भिंड .. बोर्ड परीक्षा में टीचरों ने कराई नकल, CCTV सामने आया ……4 टीचर सस्पेंड….

भिंड में अंग्रेजी के पेपर में टाइम अप से दस मिनट पहले नकल के लिए परीक्षार्थियों को बांटी कॉपियां, 4 टीचर सस्पेंड….

भिंड में बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए प्रशासन कितनी भी कोशिशें कर ले, लेकिन नकल माफिया बाज नहीं आते। सामूहिक नकल कराने का ऐसा ही एक मामला जलपुरा गांव में स्थित डीएड कॉलेज में सामने आया है। यहां हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को खुद प्रेक्षक ने लिखी हुई कॉपियां देकर नकल कराई। वीडियो सामने आने के बाद ड्यूटी पर तैनात चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और प्रेक्षक को नोटिस दिया गया है। इस मामले में DEO की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले में शिक्षा विभाग की तरफ से FIR कराई जाएगी।

CCTV में रिकॉर्ड हुआ नकल कराना

ये मामला 5 फरवरी को हुए एमपी बोर्ड के हाईस्कूल के अंग्रेजी के पेपर का है। जलपुरा गांव में स्थित MP डीएड कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। पेपर समाप्ति के दस मिनट पहले तक बड़ी तादाद में परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका जमा करके सेंटर से बाहर चले गए। इसी दौरान कुछ परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर ही रूके रहे। इन परीक्षार्थियों को लिखी हुईं उत्तर पुस्तिकाएं बांटी गईं और उन्हें नकल कराई गई। यह घटना केंद्रों पर लगे कैमरे में कैद हो गई। साथ ही कलेक्ट्रेट पर बनाए गए CCTV मॉनिटरिंग रूम में बैठे अफसरों ने भी ये सब होते हुए देख लिया। पड़ताल करने पर नकल किए जाने की पुष्टि भी हो गई। इसके बाद परीक्षा केंद्र पर तैनात केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, प्रेक्षक समेत अन्य कर्मचारियों खिलाफ कार्रवाई की गई है।

इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

इस पूरे मामले के कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई। इस पूरे मामले में एमपी डीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र में ड्यूटी पर तैनात प्रेक्षक धर्मेंद्र सिंह परमार, केंद्राध्यक्ष प्रमोद कुमार ओझा, सहायक केंद्राध्यक्ष रामवीर सिंह सिरोठिया को कारण बताओ नोटिस थमाए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा हॉल में तैनात पवन सिंह राठौर (शिक्षक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय बघेलन का पुरा), निखिल मिश्रा (शिक्षक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय मने का पुरा), कुलदीप सिंह भदौरिया, (शिक्षक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय कछियाना मनेपुरा), विकास कटारे, (शिक्षक, शासकीय मिडिक स्कूल मनेपुरा) के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। वहीं, कलेक्टर की ओर से विजय सिंह कुशवाह को निलंबित किया गया है। कुशवाह के खिलाफ अनियमितता के आरोप पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *