युनाइटेड यूनिवर्सिटी को मिली UGC की मान्यता ….अब यहां के हर कोर्स की डिग्री यूजीसी से होगी मान्य, स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने प्रयागराज के रावतपुर स्थित यूनाइटेड यूनिवर्सिटी (UU) को मान्यता दे दी है। यूयू के उपकुलसचिव राजेश पाठक ने बताया कि इस संबंध में यूजीसी के अवर सचिव डॉ नरेश कुमार शर्मा द्वारा पत्र निर्गत कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस निर्णय के बाद यूयू अब देश के उन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के समूह में शामिल हो गया है, जिन्हें यूजीसी से मान्यता प्राप्त है। बताया की विश्वविद्यालय का नाम यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ugc.ac.in की सूची में सूचीबद्ध है एवं देखा जा सकता है। यूयू के कुलपति डॉ. जगदीश गुलाटी ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए यूजीसी के प्रति आभार व्यक्त किया।

छात्रों को अब मिल सकेगा अधिक लाभ

डीन, प्लानिंग एंड डेवलपमेंट, यूयू डॉ. चेतन व्यास ने बताया कि यूजीसी द्वारा मान्यता मिलने से छात्रों को इसका अधिक लाभ मिलेगा। उनको दी जाने वाली डिग्री अब यूजीसी द्वारा मान्य होगी, जिससे उन्हें देश-विदेश में उच्च शैक्षणिक लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि यूनाइटेड यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जिसकी स्थापना 2021 में हुई है।

यूनाइटेड ग्रुप के चेयरमैन गिरधर गुलाटी, वाइस चेयरमैन , वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुलाटी समेत यूयू के प्रो-वीसी, प्रिंसिपल और आला अधिकारियों सतपाल गुलाटीने यूजीसी से मान्यता मिलने पर बधाई दी है।

ये कोर्सेज होते हैं संचालित

एमबीबीएस, बीए,बीकॉम, बीएससी ऑनर्स, बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी एजी, बीएससी एजी ऑनर्स, एमबीबीएस, एमसीए, बीसीए, एमबीए, बीबीए, बीटेक बीटेक ऑनर्स, इंजीनियरिंग डिप्लोमा, जर्नलिज्म एंड मॉस कॉम में बीएजेएमसी, बीएएलएलबी, बीबीएएलएलबी, एलएलबी, एलएलएम, सभी कोर्स में पीएचडी कराई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *