ग्वालियर .. पुलिस पेट्रोलिंग के बाद भी किले से 3 माह में 6 ने लगाई छलांग

ऐतिहासिक किला सुसाइड प्वॉइंट के लिए भी कुख्यात हो रहा है। जिंदगी से आकर किले से छलांग लगाने की परिपाटी पिछले कुछ बरस में तेज हुई है। ग्वालियर और बहोडापुर पुलिस किले की दोनों…

ग्वालियर. ऐतिहासिक किला सुसाइड प्वॉइंट के लिए भी कुख्यात हो रहा है। जिंदगी से आकर किले से छलांग लगाने की परिपाटी पिछले कुछ बरस में तेज हुई है। ग्वालियर और बहोडापुर पुलिस किले की दोनों तरफ की तलहटी से पिछले 3 साल में 26 से ज्यादा लोगों के शव उठा चुकी है, लेकिन किले से मौत चुनने के रास्तों पर बंदिशें नहीं लगाई गई हैं। इसी लापरवाही का नतीजा है, पिछले तीन में 7 लोगों ने किले से मौत की छलांग लगाई है। इनमें दो की जान और 5 की जान गई।
किले पर कौन किस मकसद से आ रहा है, इसकी निगरानी का इंतजाम नहीं है। सैलानियों की भीड़ में जान देने वाले इसका फायदा उठा रहे हैं। किले पर चाय गुटका बेचने वाले रवि सिंह कहते हैं, किले पर सुसाइड करने का चलन पिछले 7-8 साल से तेजी से बढ़ा है। जिस हिसाब से लोग यहां आते हैं उनकी निगरानी और सुरक्षा का इंतजाम उस स्तर पर नहीं है। कई साल तक सुसाइड प्वॉइंट से तमाम लोगों ने छलांग लगाई। आए दिन घटनाएं हुईं उसके बाद सुसाइड प्वॉइंट के रास्ते पर जाली लगाकर उसे बंद किया गया है, तो सुसाइड करने वालों ने दूसरे रास्ते चुन लिए। कई जगहों से किले की चाहर दीवारी टूटी है। अब नूरगंज की तरफ का हिस्सा सुसाइड करने वालों का मनपंसद हिस्सा बन रहा है। इसकी जानकारी पुलिस, किले की रख रखाव करने वाले महकमे को भी है, लेकिन किले की दीवार में मौत के इन छेदों को बंद करने का इंतजाम नहीं किया है।
cms_image-1

पुलिस पेट्रोलिंग के बाद भी किले से 3 माह में 6 ने लगाई छलांग
यह हादसे आए सामने
– 6- मार्च: प्रेमी ने चांटा मारा तो खफा होकर युवती किले से छलांग लगाने पहुंची वहां मौजूद लोगों ने उसकी स्थिति देखकर भांप लिया तो सुसाइड से रोक लिया।
– 1 मार्च: राजामंडी ग्वालियर निवासी अर्जुन जाटव को पत्नी छोड़ गई। अर्जुन ने किले से छलांग लगाई। झाडिय़ों में अटका जख्मी हालत में निकाला।
– 10 फरवरी: पढ़ाई के लिए घर पर डांट पडऩे से खफा साहिल राठौर किले से छलांग लगाई, शव मिला।
– 19 फरवरी: हेमलता कुलश्रेष्ठ ने किले से कूदकर सुसाइड किया, पति नीरज से विवाद पर खफा थी। घासमंडी चौकी के पास शव मिला।
– 1 दिसंबर: 18 साल की छात्रा ने सुसाइड के मकसद से किले से छलांग लगाई, झाडिय़ों में फंसी मिली, बैग से सुसाइड नोट भी मिला। जख्मी हालत में निकाली।
– 29 दिसंबर: प्रेमी से शादी के एक महीने बाद विवाद से दुखी पत्नी ने सुसाइड प्वॉइंट से कूदने की कोशिश लोगों ने देख लिया तो बचाया।
– 24 अगस्त: कलेक्ट्रेट की निर्वाचन शाखा में पदस्थ क्र्लक भारती दुबे ने किले से कूदकर सुसाइड किया।
पुलिस हर वक्त पेट्रोलिंग करती है
किले पर कौन किस मकसद से आ रहा है, यह तो पता नहीं होता। हालांकि हादसे रोकने के लिए पुलिस किले पर पेट्रोलिंग करती है। वहां स्थाई प्वॉइंट भी रहता है, लेकिन सुसाइड करने वाले सबकी नजर बचाकर हादसों को अंजाम देते हैं। कई लोगों को सुसाइड की कोशिश करते रोका भी गया है।
नागेन्द्र सिंह, सीएसपी ग्वालियर सर्किल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *