देश में पहली बार एयरलिफ्ट होंगे विधायक ताकि पार्टी से न टूटें; उत्तराखंड, गोवा और पंजाब चुनाव में कांग्रेस का सेफ गेम
एग्जिट पोल के नतीजों के उलट कांग्रेस अपने इंटरनल सर्वे के आधार पर पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में सरकार बनाने के लिए एक्टिव हो गई है। सर्वे में दावा किया गया है कि इन तीनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
इसके साथ ही पार्टी ने पिछले अनुभवों के आधार पर अपने विधायकों को किसी भी तरह दूसरे पाले में जाने से बचाने की कवायद भी तेज कर दी है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल को उत्तराखंड, अजय माकन को पंजाब और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को गोवा में विधायकों को संभालने का जिम्मा सौंपा गया है। प्लानिंग तो यहां तक है कि जरूरत पड़े तो विधायकों को एयरलिफ्ट करके हॉर्स ट्रेडिंग से बचा लिया जाए। देश के इतिहास में ये पहली बार है, जब तोड़फोड़ से बचने के लिए कोई पार्टी विधायकों को एयरलिफ्ट कर रही है। हालांकि, इससे पहले 2020 में भोपाल से 26 कांग्रेस विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कर्नाटक एयरलिफ्ट कराए गए थे, लेकिन तब उन्हें कांग्रेस से तोड़ने के लिए ले जाया गया था।
आइए बताते हैं कांग्रेस की आगे की रणनीति क्या है। आप पोल में शामिल होकर इस सवाल का जवाब भी दे सकते हैं…
आज रात देहरादून पहुंचेंगे भूपेश बघेल
पार्टी के इंटरनल सर्वे में उत्तराखंड में कांग्रेस को 35 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है। ऐसे में जीती बाजी हाथ से निकल न जाए, इसके लिए छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल को उत्तराखंड का मोर्चा संभालने का जिम्मा दिया गया है।
विधायकों को अपने पाले में रखने के लिए हर तरकीब अपनाई जा रही है। कुमाऊं और गढ़वाल के सुदूर इलाकों से जीतने वाले विधायकों को सड़क मार्ग से देहरादून पहुंचने में कई घंटे लग सकते हैं। ऐसे में उन्हें हेलिकॉप्टर से भी देहरादून लाने का प्लान तैयार है।
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। बजट पेश करने के बाद आज ही रात तक वह देहरादून पहुंच जाएंगे। गुरुवार को चुनाव नतीजे आने के साथ ही बघेल आगे की रणनीति तय करेंगे। बघेल का साथ देने के लिए पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ और मोहन प्रकाश को भी लगाया गया है।
इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे सहित अन्य रणनीतिकार भी देहरादून पहुंच चुके हैं। जीतने वाले हर कैंडिडेट से पार्टी के नेता लगातार टच में हैं, ताकि BJP की किसी भी विधायक पर डोरे डालने की गतिविधि को समय रहते फेल किया जा सके।
गौरतलब है कि BJP ने हालात का जायजा लेने के लिए तीन दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय को देहरादून भेजा था। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व CM रमेश पोखरियाल निशंक को भी पार्टी ने एक्टिव कर दिया है, जिसके चलते बचाव में कांग्रेस को यह रणनीति अपनानी पड़ी।
गोवा के मोर्चे पर डीके शिवकुमार
कांग्रेस को पिछले चुनाव में गोवा जैसे छोटे से राज्य के हाथ से फिसलने का मलाल अब तक है। इस चुनाव में पिछला इतिहास न दोहराया जाए, इसके लिए गोवा में कांग्रेस के प्रभारी पी चिदंबरम पहले से मौजूद हैं। खबर ये भी आई कि बर्थडे पार्टी के बहाने गोवा के संभावित विधायकों को दो होटलों में शिफ्ट कर दिया गया है।
इसके बाद भी हॉर्स ट्रेडिंग की किसी भी संभावना को खत्म करने के लिए पार्टी ने कर्नाटक PCC चीफ डीके शिवकुमार को गोवा भेजा है। डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में कांग्रेस में विधायकों की टूट फूट से बचाने में काफी अहम रोल निभाया था।
2017 में क्या हुआ था गोवा में?
2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गोवा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। 40 में से कांग्रेस को 18 सीटें मिली थीं। 13 सीटें जीतने के बावजूद BJP ने सरकार बना ली थी। 2022 का चुनाव आते-आते 13 कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। केवल पांच विधायक ही बचे रह गए।
उस समय गोवा के प्रभारी दिग्विजय सिंह पूरी तरह फेल हुए थे। वह इंतजार ही करते रह गए कि तीन विधायक आएं तो वह राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करें। तब तक BJP ने बहुमत जुटाकर सरकार बनाने का दावा कर दिया था।
पंजाब में कांग्रेस का बेड़ा माकन के सहारे
अजय माकन राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी हैं। राजस्थान में उन्होंने CM अशोक गहलोत और बागी सचिन पायलट के बीच रार खत्म कराने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उनकी इस इमेज के चलते कांग्रेस ने पंजाब में विधायकों की टूट-फूट रोकने का जिम्मा अजय माकन को सौंपा है।
पार्टी के इंटरनल सर्वे में कांग्रेस पंजाब में सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि एग्जिट पोल इसके विपरीत आम आदमी पार्टी को आगे बता रहे हैं। एक-दो सीटों का अंतर रहा तो विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा बढ़ जाएगा। जिसे कांग्रेस किसी भी हालत में होने देना नहीं चाहती।
कांग्रेस को उम्मीद है कि चरणजीत सिंह चन्नी ने पिछले चार-पांच महीने में कांग्रेस की इमेज सुधारी है। उनके नाम पर वापसी हो रही है। बताया जा रहा है कि त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में कांग्रेस भी निर्दलीयों या अन्य की मदद से जोड़-तोड़ करके सरकार बनाने की कोशिश करेगी। इसमें माकन का अनुभव काम आएगा।