कमल का फूल देख फ्लावर समझा था क्या?
:सोशल मीडिया यूजर्स ने की सपा की जमकर खिंचाई, कहा- अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना
यह वीडियो 4 अक्टूबर का है, जब लखीमपुर जाते समय प्रियंका गांधी को हिरासत में लेकर सीतापुर के गेस्ट हाउस रखा गया था। उस समय प्रियंका ने गेस्ट हाउस के कमरे में झाड़ू लगाई थी। यूजर्स का यह मीम पंजाब और यूपी में कांग्रेस की हार को देखते हुए बेहद मौजूं हो गया है।
यूपी में भाजपा एक बार फिर स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ रही है। इस हार-जीत में किसी का चेहरा उतरा है तो कोई खुशी से झूम रहा है। उधर, किसी को न बख्शने वाले सोशल मीडिया यूजर्स अपने फुल अंदाज में हैं। कोई भाजपा की वापसी को बुल्डोजर की जीत बता रहा है तो कोई कह रहा है कि अब जून में गर्मी आएगी। सिर्फ यही नहीं, कुछ अखिलेश की हार की वजह भी बता रहा है।
चलिए…आपको कुछ मजेदार मीम्स दिखाते हैं।

कमल का फुल देखकर पुष्पा समझा था क्या?

बदनामी के बाद मायूस हुई EVM


कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता

सच-सच बता कौन जीत रहा?

अब जून में आएगी ठंड

कहां मुंह छुपाऊं

EVM ने की विपक्ष की पिटाई

देख मेरा नाम है क्या?

माफ कर दीजिए मम्मी पापा

यूपी loves मी

अब जाने का समय आ गया

कब शाम होगी?

अच्छा तो हम चलते हैं फिर

क्योंकि जीत के ख्याल में हार है

वक्त बदल दिए जज्बात बदल दिए

जल्दी जल्दी रिजल्ट बताओ

चैनल क्यों बदला…
