QS रैंकिंग के टॉप-500 में बीएचयू …. आज आ रही है 1543 विश्वविद्यालयों की विषयवार रैंकिंग; BHU के पर्यावरण विज्ञान को सबसे अधिक 85.5 अंक

आज दुनिया भर के विश्वविद्यालयाें की विषयवार 12वीं QS रैंकिंग जारी हो रही है। वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय को इसमें टॉप-500 संस्थानों में जगह मिली है। रैंकिंग की यह जानकारी विश्वविद्यालय को मिल चुकी है। विश्वविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्याेरेंस सेल के कोआर्डिनेटर और फिजिक्स के प्रोफेसर बीके सिंह के अनुसार, आज यह रैंकिंग जारी होने वाली है। यह रैंकिंग सात विषयों के अध्ययन पर बेस्ड है। प्रति पेपर साइटेशन में BHU के पर्यावरण विज्ञान को सबसे अधिक 85.5 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं एकेडमिक रेपुटेशन के मामले सबसे बेहतर स्कोर इस बार बायोलॉजी और मेडिकल सेक्टर का रहा, जिसे कुल 61.4 अंक मिले। इस रैंकिंग के H इंडेक्स में कृषि और वानिकी का स्कोर सबसे ज्यादा 74.3, तो वहीं प्राकृतिक विज्ञान को 56.8, जीवविज्ञान और चिकित्सा को 53.1, सामाजिक विज्ञान और प्रबंधन को 49.3 और कला और मानविकी को 48.7 अंक मिले हैं।

नेचुरल साइंस ने किया बेहतर

अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क (आइआरएन) के मामले में नेचुरल साइंस का सबसे अच्छा प्रदर्शन 54 अंक का रहा। इसके बाद जीव विज्ञान और चिकित्सा के 40 अंक, कला और मानविकी के 30 और सामाजिक विज्ञान और प्रबंधन के 25 अंक हैं। BHU में भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर बीके सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय QS रैंकिंग में 500 बांड के अंदर पहुंचना, विश्व के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में शामिल होना है।

1543 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी हुई
QS (क्वाक्वेरेली साइमंड्स) एक इंटरनेशनल हायर एजुकेशन थिंक टैंक है। विश्व के 88 शहरों में 1543 विश्वविद्यालयों पर आधारित यह रैंकिंग है। विषयवार रैंकिंग में भारत दुनिया में 14वां सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाला देश है।

इस बार BHU को सात विषयों में मिली रैंकिंग का विवरण

विषय रैंक (2022) रैंक (2021)
कृषि और वानिकी 301-350 251-300
मटेरियल साइंस 351-400 351-400
जीव विज्ञान 401-450 401-450
भौतिकी और खगाेल 401-450 401-450
मेडिसिन 451-500 501-550
रसायन विज्ञान 501-550 501-550
पर्यावरण विज्ञान 401-450 0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *