गाजियाबाद में सभी सीटों पर भाजपा की जीत …. साहिबाबाद में भाजपा के सुनील शर्मा 2 लाख वोटों से जीते, शहर से अतुल गर्ग और मोदीनगर से मंजू की जीत

गाजियाबाद की सभी 5 सीटों पर भाजपा की जीत हुई है। शहर सीट से अतुल गर्ग की जीत हुई है। साहिबाबाद से सुनील शर्मा, लोनी से नंदकिशोर गुर्जर चुनाव जीते हैं। वहीं, मोदीनगर से मंजू सिवाच और मुरादनगर से अजीतपाल त्यागी जीते हैं।

गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से भाजपा ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भाजपा के सुनील शर्मा ने 2 लाख 10 हजार वोटों से जीत दर्ज की है।

भाजपाइयों की पुलिस से नोंकझोक

काउंटिंग के बीच भाजपाइयों ने मतगणना केंद्र के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। दरअसल, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, महापौर आशा शर्मा और भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा मतगणना स्थल के 200 मीटर बैरिकेडिंग एरिया के अंदर घुस रहे थे। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मतगणना की गाइड लाइन का हवाला देते हुए उन्हें बैरिकेट्स के अंदर नहीं घुसने दिया। इसे लेकर सैकड़ों भाजपाई पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझा कर मामला शांत कराया।

बसपा के एजेंट को आया हार्ट अटैक

कृष्ण कुमार को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।
कृष्ण कुमार को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।

शहर विधानसभा सीट की मतगणना में तैनात बसपा के एजेंट कृष्ण कुमार को हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। सुबह आठ बजे से गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में मतगणना हो रही है। 12 हॉल में 84 टेबल लगाई गई हैं, जिन पर मतगणना कुल 192 राउंड में पूरी होगी। सबसे पहले मोदीनगर विधानसभा और सबसे आखिर में साहिबाबाद विधानसभा सीट के नतीजे आने की उम्मीद है।

सुबह आठ बजे से गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में मतगणना हो रही है।
सुबह आठ बजे से गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में मतगणना हो रही है।

52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 52 प्रत्याशी हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज शाम तक हो जाएगा। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से 14, साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से 11, मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र से 10, मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र से सात और लोनी विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी चुनाव लड़े हैं।

एसएसपी ने फोर्स की ब्रीफिंग कर मतगणना के बारे में निर्देश दिए।
एसएसपी ने फोर्स की ब्रीफिंग कर मतगणना के बारे में निर्देश दिए।

लोनी-मोदीनगर पर कड़ा मुकाबला
गाजियाबाद की पांचों सीट अभी तक भाजपा के खाते में हैं। भाजपा ने सिटिंग विधायकों को ही इस बार भी मौका दिया है। शहर सीट से अतुल गर्ग उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री हैं। सियासी गलियारों में लोनी और मोदीनगर विधानसभा सीट पर मजबूत लड़ाई मानी जा रही है। लोनी में विधायक नंदकिशोर गुर्जर के सामने सपा-रालोद गठबंधन से सुदेश शर्मा और मोदीनगर में भाजपा विधायक मंजू सिवाच के सामने सपा-रालोद से सुदेश शर्मा मैदान में हैं।

विधानसभा क्षेत्र मतगणना टेबल कुल राउंड
मोदीनगर 14 30
लोनी 14 40
मुरादनगर 14 41
साहिबाबाद 28 42
गाजियाबाद 14 39

मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच पर प्रतिबंध
डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर मतगणना कार्मिकों, सुरक्षाकर्मियों, प्रत्याशियों व उनके एजेंटों और मीडियाकर्मियों को ही एंट्री है। मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच जैसे गैजेट्स प्रतिबंधित हैं। मतगणना स्थल परिसर में बनाए गए मीडिया सेंटर तक मीडियाकर्मी मोबाइल और अन्य गैजेट्स लेकर जा सकेंगे। विजयी जुलूसों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वहां करीब दो हजार जवान तैनात किए गए हैं। विजयी और प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षा में घर तक छोड़कर आया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *