भिंड में अवैध रेत ले जा रहे छह डंपर समेत 3 करोड़ का माल जब्त;10 पर नामजद, दो पर अज्ञात में FIR

रेत माफियाओं पर शिकंजा …

भिंड पुलिस ने रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। नयागांव थाना क्षेत्र के ओझा गांव में अवैध रेत उत्खनन कर रेत का परिवहन करने पर छह डंपरों को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए वाहन व रेत की कीमत पुलिस ने तीन करोड़ आंकी है। इस मामले में एक दर्जन रेत माफियाओं पर एफआईआर दर्ज की गई। जिसमें दस पर नामदर्ज मुकदमा दर्ज हुआ दो आरोपी अज्ञात में हैं।

भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को मुखबिर ने सूचना दी कि नया गांव थाना क्षेत्र के ओझा गांव के पास सिंध नदी से अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है। ये वाहन भिंड की सीमा से सीधे यूपी में प्रवेश कर जाते हैं। ये सूचना पर एसपी चौहान ने तत्काल टीम गठित की और नया गांव थाना प्रभारी हरजेंद्र सिंह को अवगत कराया। इस पर इन वाहनों की घेराबंदी पुलिस द्वारा की गई। नयागांव थाना प्रभारी का कहना है कि ओझा गांव से छह डंपर पकड़े है। ये वाहन रेत से क्षमता से अधिक भरे हुए थे। इन वाहनों से अवैध तौर पर रेत का परिवहन किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने राम निवास जाटव निवासी पिनाहट आगरा, कमल भदौरिया निवासी खेरिया राठौर, राम निवास पुत्र लक्ष्मणदास करैया निवासी आगरा, प्रदीप राजावत निवासी ओझा गांव, पुष्पेंद्र सिंह राजावत निवासी ओझा गांव संत कुमार राजावत, कौशलेंद्र संह राजावत निवासी ककराह नयागांव , भूपेद्र सिंह समेत चार अन्य है। पुलिस ने सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सभी डंपरों को जब्त कर थाना परिसर में खड़े कराए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *