ग्वालियर … औद्योगिक विकास अब पकड़ेगा रफ्तार … 29.47 हेक्टेयर जमीन पर 377 करोड़ का निवेश होगा, 10 हजार को मिलेगा रोजगार 49 कंपनियों ने जमीन बुक कराई, 21 को आवंटित
अंचल के मालनपुर, पिपरसेवा, जडेरुआ, सीतापुर, स्टोन पार्क एवं रेडीमेट गारमेंट पार्क में नई औद्योगिक इकाइयां लगाने के लिए कंपनियां रुचि ले रही हैं। बीते महज 6 माह में 49 कंपनियों ने अपनी यूनिट स्थापित करने के लिए जमीन की बुकिंग कराई है। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डवलपमेंट एंड कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) ने बुकिंग की पूरी राशि जमा कराने वाली 21 कंपनियों को जमीन आवंटित भी कर दी है। बाकी 28 कंपनियों को दो माह की समयावधि पूरी होने से पहले बुकिंग की पूरी राशि जमा करना है, जिसके बाद उन्हें भी जमीन आवंटित होगी।
इन 49 कंपनियों द्वारा आधिकारिक रूप से 377.60 करोड़ का प्रत्यक्ष निवेश एवं 1397 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार देने की पेशकश की गई है। एमपीआईडीसी के अधिकारियों के मुताबिक यह निवेश करीब 500 करोड़ रुपए होगा, जबकि 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। कुल 29.47 हेक्टेयर जमीन इन कंपनियों द्वारा बुक कराई गई है।
बड़ी कंपनियों को मालनपुर आ रहा रास
बड़ी कंपनियों को सबसे अधिक मालनुपर की जमीन पसंद आ रही है। यहां 15 कंपनियों ने जमीन बुक कराई है, जिनमें से 5 को आवंटन हो चुका है। इनमें 70 करोड़ का निवेश करने वाली हाइडराइस फूड प्रा.लि., 100 करोड़ का निवेश करने वाली एमजी एग्रो प्रोसेसिंग एवं 30 करोड़ का निवेश करने वाली वीआरएस फूड्स शामिल हैं। पिपरसेवा में 4 कंपनियों ने जमीन बुक कराई, जिनमें से 2 को आवंटन हो गया है। रेडीमेट गारमेंट पार्क में 2 बुकिंग व एक आवंटन हो गया है। सीतापुर में एक बुकिंग है। प्रतापपुरा में 15 कंपनियों ने बुकिंग कराई है, जिनमें से 2 को आवंटन हुआ है।
तीन उदाहरण इन कंपनियों ने बुक कराई जमीन
- आगरा की एमजी एग्रो इंडस्ट्री ने मालनपुर में 86525 वर्गमीटर जमीन इकाई लगाने के लिए बुक कराई है। जहां वे मक्के से प्रोटीन सप्लीमेंट बनाने का काम करेंगे। 100 करोड़ रु. का प्रत्यक्ष निवेश कंपनी करेगी। 200 लोगों को प्रत्यक्ष एवं 500 को परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
- नोएडा की हाइड राइस कंपनी ने मालनपुर में में 48000 वर्ग मीटर जमीन बुक कराई है। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी अंचल में इथोनाल प्लांट लगाना चाहती है,फूड प्रोसेसिंग इकाई भी लगाएगी। 70 करोड़ का प्रत्यक्ष निवेश करेंगे। 80 लोगों को प्रत्यक्ष एवं 200 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
- सनब्रिज कंपनी ने मालनपुर में 7020 वर्ग मीटर जमीन बुक कराई है। कंपनी यहां 52 करोड़ का निवेश करेगी। 350 लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
49 कंपनियों ने बुकिंग कराई है, जिनमें से 21 को जमीन आंटित कर दी गई है। अन्य कंपनियों का 25% बुकिंग अमाउंट जमा है, वे दो महीने तक पूरी राशि जमा करा सकते हैं। जिसके बाद आवंटन किया जाता है। बुकिंग कराने वाली ज्यादातर कंपनियां प्लांट लगाएंगी, इसकी पूरी उम्मीद है। नए प्लांट लगने से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। -सुरेश कुमार शर्मा, कार्यकारी संचालक, एमपीआईडीसी ग्वालियर