आजमगढ़ विकास प्राधिकरण ने किया व्यवसायिक भवन सील … थर्ड फ्लोर का हुआ था मानचित्र स्वीकृत, फोर्थ फ्लोर का हो रहा था निर्माण, रोक के बाद भी हो रहा था निर्माण
आजमगढ़ जिले में विकास प्राधिकरण ने एलवल में बन रहे व्यवसायिक भूखंड को सील कर दिया है। प्राधिकरण के सचिव बैजनाथ ने बताया कि एलवल स्थित भूखंड पर दिलीप कुमार सिंह के पक्ष में 31 जनवरी 2018 को व्यवसायिक मानचित्र बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल, द्वितीय व तृतीय तल के संबंध में स्वीकृत किया गया था। पर जब मामले की वास्तु स्थिति जानने के लिए प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची तो पाया गया कि उक्त स्वीकृत मानचित्र के विपरीत एक अतिरिक्त तल चतुर्थ तल का निर्माण किया जा रहा है और इसकी कोई सूचना प्राधिकरण को नहीं दी गई थी। इसको लेकर विकास प्राधिकरण ने संबंधित पक्ष को कारण बताओ व कार्य रोकने के संबंध में 31 अगस्त 2020 को नोटिस जारी किया। उक्त नोटिस के प्रत्युत्तर में दिलीप कुमार सिंह की तरफ से 9 फरवरी 2021 को अपूर्ण शमन मानचित्र दाखिल किया गया।
लगातार चल रहा था निर्माण कार्य
प्राधिकरण के सचिव बैजनाथ ने बताया कि आज 13 मार्च 2022 को आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के निरीक्षण में उक्त स्थल पर कार्य होता पाया गया जबकि कार्य को पूर्ण रूप से बंद कराया गया था। इस पर आजमगढ़ विकास प्राधिकरण ने सोमवार को परिसर को सील करने का आदेश जारी करते हुए भवन को सील कर दिया है। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शहर कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में परिसर को सील किया जाए और पुलिस की अभिरक्षा में दिया जाए इस संबंध में आदेश की प्रति कोतवाली के साथ ही विपक्षी को भी दी गई है।