गर्मी खत्म करने वाली डील:25 हजार या उससे कम में मिल रहे 5 स्प्लिट AC, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट
देशभर में गर्मी दस्तक दे चुकी है। तापमान 38 डिग्री तक पहुंच चुका है। इसी सप्ताह इसके 30 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान भी है। गर्मी से राहत के लिए एयर कंडीशनर (AC) जरूरी हो जाता है। हालांकि, इसकी कीमत कई लोगों के बजट से बाहर होती है। ऐसे में हम आपको 5 ऐसे स्प्लिट एयर कंडीशनर के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत आपके बजट में है। साथ ही इन पर अभी अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल रहा है। इतना ही नहीं, इन्हें देश के पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
1. MarQ (फ्लिपकार्ट) 1 टन एयर कंडीशनर
- मौजूदा कीमत : 39,999 रुपए
- ऑफर प्राइस : 23,490 रुपए
- आपका फायदा : 16,509 रुपए (41%)
इस स्प्लिट एयर कंडीशनर की कैपेसिटी 1 टन है। इसे 3 स्टार BEE रेटिंग दी गई है। इसमें ऑटो रिसेट फीचर दिया है। यानी सेटिंग गड़बड़ होने पर इसे ऑटो रिसेट किया जा सकता है। इसमें कॉपर वायरिंग की गई है, जिससे बिजली की बचत करता है। इसका मेंटेनेंस भी आसान है। एसी में स्लीप मोड भी दिया है। आपको सोने के दौरान ये रूम का टेम्परेचर खुद ही एडजेस्ट करता है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
2. Koryo 1 टन एयर कंडीशनर
- मौजूदा कीमत : 36,990 रुपए
- ऑफर प्राइस : 24,822 रुपए
- आपका फायदा : 12,168 रुपए (33%)
इस स्प्लिट एयर कंडीशनर की कैपेसिटी 1 टन है। इसे 3 स्टार BEE रेटिंग दी गई है। इसमें टर्बो मोड, स्लीप मोड, सेल्फ क्लीन, एक्टिव कार्बन फाइबर, रेफ्रिजेंट लीकेज डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें कॉपर वायरिंग की गई है, जिससे बिजली की बचत करता है। इसका मेंटेनेंस भी आसान है। कंपनी इस एसी पर सालभर की वारंटी दे रही है। वहीं, कम्प्रेसर पर 5 साल की वारंटी देती है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है।
3. AmazonBasics 1 टन एयर कंडीशनर
- मौजूदा कीमत : 35,350 रुपए
- ऑफर प्राइस : 24,999 रुपए
- आपका फायदा : 10,351 रुपए (29%)
इस स्प्लिट एयर कंडीशनर को अमेजन का ब्रांड अमेजनबेसिक ने तैयार किया है। इसकी कैपेसिटी 1 टन है। इसे 3 स्टार BEE रेटिंग दी गई है। ये नॉन इन्वर्टर एसी है। इसमें कॉपर वायरिंग की गई है, जिससे बिजली की बचत करता है। बिजली की बचत के लिए पावर सेविंग मोड भी दिया है। ये 48 डिग्री टेम्परेचर में भी कूलिंग करता है। इसमें टर्बो मोड और हाई एयरफ्लो वॉल्यूम फीचर दिया है। कंपनी इस एसी पर सालभर की और कम्प्रेसर पर 5 साल की वारंटी देती है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है।
4. Cruise 1 टन एयर कंडीशनर
- मौजूदा कीमत : 34,400 रुपए
- ऑफर प्राइस : 25,307 रुपए
- आपका फायदा : 9,093 रुपए (26%)
इस स्प्लिट एयर कंडीशनर की कैपेसिटी 1 टन है। इसे 3 स्टार BEE रेटिंग दी गई है। ये नॉन इन्वर्टर एसी है। इसमें कॉपर वायरिंग की गई है, जिससे बिजली की बचत करता है। ये 52 डिग्री टेम्पेचर में भी कूलिंग करता है। इसमें टर्बो कूल मोड दिया है। एसी को कंट्रोल करने के लिए एक रिमोट भी मिलता है। इसे फैन स्पीड, टम्परेचर कंट्रोल हो पाएंगे। कंपनी इस एसी पर सालभर की और कम्प्रेसर पर 5 साल की वारंटी देती है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है।
5. iFFALCON 1 टन एयर कंडीशनर
- मौजूदा कीमत : 33,990 रुपए
- ऑफर प्राइस : 25,490 रुपए
- आपका फायदा : 8,500 रुपए (25%)
इस स्प्लिट एयर कंडीशनर की कैपेसिटी 1 टन है। इसे 3 स्टार BEE रेटिंग दी गई है। इसमें ऑटो रिसेट फीचर दिया है। यानी सेटिंग गड़बड़ होने पर इसे ऑटो रिसेट किया जा सकता है। इसमें कॉपर वायरिंग की गई है, जिससे बिजली की बचत करता है। इसका मेंटेनेंस भी आसान है। एसी में स्लीप मोड भी दिया है। आपको सोने के दौरान ये रूम का टेम्परेचर खुद ही एडजेस्ट करता है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।