वेस्ट यूपी के 11 चेहरे योगी मंत्रीमंडल में पहुंचे … किसान आंदोलन की जमीन पर 71 में से 40 सीटें जीतने पर पार्टी का पश्चिम यूपी को तोहफा
योगी मंत्रिमंडल 2.0 में वेस्ट यूपी के 11 चेहरों को जगह दी गई है। 2017 में योगी सरकार के पहले मंत्रिमंडल में 10 मंत्री पश्चिमी यूपी से थे, लेकिन इस बार पश्चिमी यूपी से मिली शानदार जीत के बाद मंत्रियों की संख्या बढ़ाकर 11 की गई है। मुरादाबाद, सहारनपुर और मेरठ वेस्ट यूपी के तीनों मंडलों से प्रमुख विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। थोड़ी देर बाद ये सभी मंत्री शपथ लेंगे।
योगी मंत्रिमंडल में पश्चिमी यूपी के 11 चेहरे
सहारनपुर मंडल
1. कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
2. कुंवर ब्रजेश सिंह देवबंद राज्यमंत्री
3. जसंवत सैनी सहारनपुर राज्यमंत्री
मेरठ मंडल
4. नरेंद्र कश्यप गाजियाबाद राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
5. दिनेश खटीक मेरठ के हस्तिनापुर राज्यमंत्री
6. सोमेंद्र तोमर मेरठ दक्षिण राज्यमंत्री
7. अजीत पाल त्यागी मुरादनगर राज्यमंत्री
8. केपी मलिक बागपत राज्यमंत्री
मुरादाबाद मंडल
9. भूपेंद्र सिंह चौधरी, कैबिनेट मंत्री
10. बलदेव सिंह औलख विधायक, बिलासुपर राज्यमंत्री
11. गुलाब देवी चंदौसी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार