Indore News : इंदौर में हाई वोल्टेज ड्रामा…जेसीबी के आगे लेटा शोरूम मालिक
क्यों हुई तोडफ़ोड़ : जी प्लस-2 की जगह किया जी प्लस-5 का निर्माण
कार्रवाई का विरोध : तोडफ़ोड़ रोकने के लिए अन्नपूर्णा ड्रेसेस मालिक व स्टाफ अड़ गए
निगम के जोन-9 पंचम की फेल में आने वाली एमआइजी कॉलोनी में प्लाट नंबर 32 पर नक्शा मिलिंद वाशिमकर, नमीता वाशिमकर, सतीश वाशिमकर और कुसुम वाशिमकर के नाम से मंजूर हुआ है। मेन रोड पर 4500 वर्गफीट के इस प्लाट पर निगम से जी प्लस टू का सेमी कमर्शियल नक्शा पास कराया गया। इसके अनुसार मौके पर ग्राउंड लोर पर कर्मिशयल और ऊपर की दो मंजील आवासीय बनाई जानी थी। हालांकि नक्शा मंजूर कराने वाले वाशिमकर परिवार ने मौके पर पूरा कमर्शियल बना लिया। साथ ही अवैध निर्माण भी कर लिया। तीसरी और चौथी मंजिल के साथ बेसमेंट भी अवैध रूप से बना लिया गया। एमओएस पूरा कवर कर लिया गया। क्रिश्चियन एमिनेंट स्कूल के सामने अवैध रूप से बनी इस बिल्डिंग में अन्नपूर्णा ड्रेसेस नाम से शो रूम संचालित होता है।
अवैध निर्माण की शिकायत होने पर क्षेत्रीय भवन अधिकारी अनूप गोयल ने वाशिमकर परिवार को नोटिस जारी किया, लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। लगातर नोटिस देने के बावजूद जवाब न मिलने पर आज सुबह 8 बजे निगम का अमला अन्नपूर्णा शोरूम के अवैध निर्माण तोडऩे पहुंचा। इस दौरान शो रूम मालिक वाशिमकर ने निगम अफसरों से जहां बहस और विवाद किया, वहीं कार्रवाई को रूकवाने को लेकर प्रयास अलग किए और पोकलेन के नीचे लेट गया।
अन्नपूर्णा ड्रेसेस बिल्डिंग तोडऩे के लिए निगम का अमला सुबह ८ बजे मौके पर पहुंच गया था। अमले में 7 पोकलेन, 5 जेसीबी, 70 से ज्यादा रिमूवल विभाग के कर्मचारी, उपायुक्त लता अग्रवाल, रिमूवल विभाग के प्रभारी अधिकारी अश्विन जनवदे, बिल्डिंग अफसर अनूप गोयल और सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे आदि शामिल थे। इन अफसरों ने कार्रवाई शुरू करने से पहले शो रूम मालिक के आने का इंतजार किया। सुबह 8.30 बजे के आसपास मालिक वाशिमकर पहुंचा और अफसरों से कार्रवाई न करने का अनुरोध करने लगा। इस पर अफसर नहीं माने और शो रूम खाली करने को कहा। इसको लेकर शो रूम मालिक वाशिमकर और निगम अफसरों में जमकर विवाद भी हुआ। इस दौरान वाशिमकर की घर की महिलाएं भी पहुंच गई थी। कार्रवाई को लेकर दो घंटे तक विवाद चलता रहा। आखिरकार सुबह 10 बजे पोकलेन-जेसीबी से शो रूम को तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
शो रूम पर जेसीबी-पोकलेन चलते देख वाशिमकर के परिवार की महिलाएं रोने लगी और कार्रवाई न करने को लेकर अफसरों के हाथ जोडऩे लगी। इसके बावजूद निगम रिमूवल अमले ने तोडफ़ोड़ कर दी।
कार्रवाई शुरू होने से पहले निगम रिमूवल विभाग के प्रभारी अधिकारी जनवदे ने शो रूम का सामान खाली करवाया। इसके साथ ही बिल्डिंग अफसर गोयल ने अंदर की नपती कराई। थोड़ा बहुत ही सामान खाली हुआ था कि निगम रिमूवल अमले ने जेसीबी-पोकलेन चलना शुरू कर दी, ताकि शो रूम मालिक वाशिमकर कोर्ट जाकर निगम की कार्रवाई के खिलाफ स्टे न ले जाए। इसलिए कोर्ट खुलने के पहले ही बिल्डिंग को तोडऩा शुरू कर दिया गया। निगम की जेसीबी-पोकलेन चलने से शोरूम का पूरा नक्शा ही बिगड़ गया।