एमएलसी चुनाव … अखिलेश के गढ़ में ढेर यादवों का किला:अलीगढ़, मथुरा—एटा—मैनपुरी में बजा भाजपा का डंका, फिरोजाबाद—आगरा सीट पर मुश्किल है सपा की डगर

एमएलसी चुनाव में अखिलेश यादव के गढ़ में ही यादवों का किला ढेर हो रहा है। जिन सीटों पर पहले सपा का कब्जा था, वहां सत्ता परिवर्तन होते ही भाजपा का विजय पताका फहराने लगा है। जिन सीटों पर चुनाव होना है वहां भी सपा प्रत्याशियों की डगर बड़ी कठिन है। धीरे—धीरे एक—एक कर सपा का गढ़ भगवा होता जा रहा है।

नौ अप्रैल को 16 बूथों पर होगा मतदान
स्थानीय प्राधिकारी आगरा फिरोजाबाद निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव नौ अप्रैल को होना है। जिले के सांसद, विधायक, पार्षद, सभासद, ग्राम प्रधान और बीडीसी जिले में ही ब्लाकवार बने 16 बूथों पर मतदान कर सकेंगे। जिले में कुल 1600 मतदाता हैं। एमएलसी चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आगरा में पूरी हो गई है और अब चुनाव की बारी है। जिले में ही नौ बूथ बनाए गए हैं। टूंडला के ठा. बीरी सिंह डिग्री कालेज में टूंडला ब्लाक और नगर पालिका के मतदाता वोट डालेंगे। वहीं नारखी ब्लाक में नारखी ब्लाक के सदस्य, नगला भाऊ स्थित सदर तहसील परिसर में ब्लाक फिरोजाबाद, नगर निगम और जिला पंचायत के सभी सदस्य मतदान करेंगे। एका में एका ब्लाक और नगर पंचायत फरिहा, जसराना ब्लाक में जसराना ब्लाक और जसराना नगर पंचायत, खैरगढ़ और अरांव ब्लाक में ब्लाक क्षेत्र के मतदाता वोट डालेंगे। शिकोहाबाद तहसील परिसर में शिकोहाबाद ब्लाक और नगर पालिका, सिरसागंज नगर पालिका परिसर में ब्लाक मदनपुर और नगर पालिका सिरसागंज के मतदाता मतदान करेंगे। पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण 28 मार्च को होगा। प्रशासन ने पोलिंग पार्टियां बनाने के लिए फिलहाल 180 कार्मिकों का डाटा फीड किया है। आगरा—फिरोजाबाद सीट पर सपा के डॉ. दिलीप यादव प्रत्याशी हैं तो वहीं भाजपा की ओर से आगरा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे प्रत्याशी हैं। दिलीप यादव सपा की टिकट पर एमएलसी हैं।

इस तरह ढह रहा सपा का किला
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 एमएलसी सीटों के लिए हो रहे चुनाव के तहत पहले चरण की 30 सीटों में से नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिना चुनाव लड़े ही कब्जा कर लिया है। बदायूं, हरदोई, बांदा-हमीरपुर सहित कई सीटों पर सपा प्रत्याशियों ने नाम वापस लेकर भाजपा की जीत की राह आसान बना दी। अब पहले चरण की 30 में से 21 सीटों के लिए ही नौ अप्रैल को मतदान होगा। भाजपा ने बदायूं, हरदोई, खीरी, मीरजापुर-सोनभद्र, बांदा-हमीरपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर व मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की सीटों पर निर्विरोध कब्जा कर लिया है। मथुरा-एटा-मैनपुरी ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है जहां से दो प्रत्याशी चुने जाते हैं। यहां सपा के उदयवीर सिंह व राकेश यादव का पर्चा जांच में खारिज हो गया था।

अलीगढ़ में बजता था सपा का डंका
अलीगढ़ से सपा के जसवंत सिंह का भी नामांकन पत्र जांच में खारिज हो गया था। यही वजह है कि इन सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ने से पहले ही विजयी घोषित हो गए। अब 21 सीटों के लिए 76 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रतापगढ़ व मेरठ-गाजियाबाद सीट से सर्वाधिक छह-छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। आजमगढ़-मऊ, इलाहाबाद, आगरा-फिरोजाबाद व मुजफ्फरनगर-सहारनपुर से पांच-पांच, पीलीभीत-शाहजहांपुर, रायबरेली, सुलतानपुर व झांसी-जालौन-ललितपुर से चार-चार प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, रामपुर-बरेली, सीतापुर, बाराबंकी, जौनपुर, वाराणसी व इटावा-फर्रुखाबाद से तीन-तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं।

इन सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन—

सीट : विजयी प्रत्याशी

बदायूं : वागीश पाठक हरदोई : अशोक अग्रवाल खीरी : अनूप गुप्ता मीरजापुर : सोनभद्र-श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह बांदा-हमीरपुर : जितेन्द्र सिंह सेंगर अलीगढ़ : ऋषिपाल सिंह बुलंदशहर : नरेन्द्र भाटी मथुरा-एटा-मैनपुरी : ओम प्रकाश सिंह व आशीष यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *