यूपी: मुख्यमंत्री योगी समेत 348 नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, अखिलेश से मिले योगी
विधानसभा में सोमवार सुबह 11 बजे शपथ दिलाने की कार्यवाही शुरू हुई। प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले नेता सदन योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव, वरिष्ठ विधायक सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सूर्य प्रताप शाही, बेबीरानी मौर्य, लक्ष्मीनारायण चौधरी, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, अनिल राजभर, जयवीर सिंह, कपिलदेव अग्रवाल, दयाशंकर सिंह, असीम अरुण सहित प्रदेश सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलाई।
बता दें, 403 विधायकों में से प्रोटेम स्पीकर सहित पांच वरिष्ठ विधायकों को राज्यपाल की ओर से पहले ही शपथ दिलाई जा चुकी है। इस तरह 398 विधायकों को शपथ दिलाई जानी है। सोमवार को पहले दिन 348 विधायकों ने शपथ ली। शेष 50 नवनिर्वाचित विधायकों को मंगलवार को शपथ दिलाई जाएगी।
अखिलेश से मिले योगी: सीएम योगी सदन की कार्यवाही शुरू होने से करीब दस मिनट पहले ही मंडप में पहुंच गए थे। उन्होंने सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के पास पहुंचकर उनका अभिवादन किया। अखिलेश ने भी योगी को नमस्कार किया। दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत को देखकर वहां मौजूद सत्ता और विपक्ष के विधायक प्रसन्न नजर आए। शपथ लेने जाते समय भी अखिलेश सभी दलों के नेताओं से मिलते हुए शपथ लेने पहुंचे।
इन विधायकों ने संस्कृत में ली शपथ: भाजपा विधायकों में सबसे पहले अलीगढ़ से विधायक मुक्ता संजीव राजा ने संस्कृत में शपथ ली। अनुपमा जायसवाल, संजय कुमार शर्मा, अनिल कुमार, विनोद शंकर अवस्थी, लोकेंद्र प्रताप सिंह, शशांक त्रिवेदी, ज्ञान तिवारी, नीरज बोरा, सुभाष त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, गणेश चंद्र और नीलकंठ तिवारी ने संस्कृत में शपथ ली।
इन्होंने उर्दू में ली शपथ: सपा विधायक जियाउर्रहमान, मोहम्मद फहीम इरफान, गुलाम मोहम्मद और नफीस अहमद ने उर्दू भाषा में शपथ ली।
बुंदेलखंडी में शपथ: झांसी जिले से विधायक जवाहरलाल राजपूत ने बुंदेलखंडी भाषा में शपथ ली।
शपथ लेते अटके माननीय: विधायक पद की शपथ लेते हुए पहली बार चुनकर आए माननीय ही नहीं कई ऐसे वरिष्ठ विधायक भी अटक गए जो तीसरी चौथी बार चुनकर आए थे। कुछ विधायकों को स्पीकर ने पहले शपथ को खुद पढ़ा उसके बाद उसे दोहराते हुए विधायकों ने शपथ ली।