ग्वालियर … नो एंट्री का फरमान, सरेआम सडक़ पर लगता बस अड्डा
400 मीटर पर यातयात, कंपू थाना पुलिस नहीं करती कार्रवाई
ग्वालियर। सवारी बस शहर में दाखिल नहीं होंगी, प्रशासन फरमान जारी कर चुका है। निजी बस झांसी रोड तक आएंगी, वहीं से मुसाफिर सवार होंगे। इसलिए झांसी रोड पर नया बस अड्डा भी बनाया गया है। लेकिन बस संचालक फरमान नहीं मान रहे हैं।
मनमानी से सडक़ पर बस अड्डा संचालित कर रहे हैं। रोज सुबह से शाम तक गडढे वाला मौहल्ला कंपू से लेकर सेकेंड बटालियन के पेट्रोल पंप तक निजी बसों का जमावडा रहता है। हैरानी की बात है इन बसों को यहां से हटाने का जिम्मा परिवहन, नगरनिगम और पुलिस पर है। लेकिन बसों की शहर में एंट्री नहीं रोकी है।
की शहर में एंट्री जाम की वजह रहती है, इसलिए करीब दो साल पहले प्रशासन और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में आमखो के पुराने बस अड्डे को खाली कराकर यहां से बसों को झांसी रोड के नए बस स्टेंड पर शिफ्ट कराया है। प्रशासन ने फरमान भी जारी किया अब सवारी बस शहर में नहीं आएंगी। बस चालक नहीं मानेंगे तो उन पर यातायात पुलिस कार्रवाई करेगी। कुछ दिन तो नियम का सख्ती से पालन किया गया।
अब बस संचालक मनमानी पर उतारू हैं। पुराने ढर्रे पर गडढे वाला मौहल्ला, हनुमान टॉकीज से सेकेंड बटालियन पेट्रोल पंप तक सवारी बसों को पार्क कर रहे हैं। यहीं से सवारियां लेते और रवाना होते हैं। बस ऑपरेटर सडक़ पर बस अड्डा संचालित कर रहे हैं।
इनकी जिम्मेदारी
शहर के अंदर सवारी बस नहीं आएंगी, इसके लिए एडीएम, नगरनिगम के संयुक्त कलेक्टर और एएसपी की टीम बनाई गई है। टीम को मनमानी करने वाले बस ऑपरेटर्स पर कार्रवाई का अधिकार है। लेकिन सिर्फ टीम गठित हुई है। कार्रवाई नहीं हो रही है।
शहर के अंदर सवारी बस नहीं आएंगी, इसके लिए एडीएम, नगरनिगम के संयुक्त कलेक्टर और एएसपी की टीम बनाई गई है। टीम को मनमानी करने वाले बस ऑपरेटर्स पर कार्रवाई का अधिकार है। लेकिन सिर्फ टीम गठित हुई है। कार्रवाई नहीं हो रही है।
इस तरह सरेआम चलता कारोबार
गडढे वाला मौहल्ला – रोज सुबह से बस मुसाफिर लेना शुरू करती है,दोपहर को ठसाठस होकर रवाना होती है। यह बस पेट्रोल पंप के ठीक सामने पार्क होती हैं। उनमें सफर करने वालों का सडक़ पर जमावडा लगता है।
गडढे वाला मौहल्ला – रोज सुबह से बस मुसाफिर लेना शुरू करती है,दोपहर को ठसाठस होकर रवाना होती है। यह बस पेट्रोल पंप के ठीक सामने पार्क होती हैं। उनमें सफर करने वालों का सडक़ पर जमावडा लगता है।
हनुमान टॉकीज – यहां रोज शाम को बसों की कतार लगती है। नियम से इन बसों को झांसी रोड बस स्टेंड से संचालित होना चाहिए। लेकिन बस चालक हनुमान टॉकीज के पास खुली जगहों पर गाडियों को पार्क करते हैं। रात को यहां से सवारियां लेकर रवाना होते हैं।
सेंकेड बटालियन पेट्रोल पंप- हनुमान टॉकीज से सेकेंड बटालियन पेट्रोल पंप तक रोज शाम को करीब 20 से ज्यादा बसों का जमावाडा रहता है। नया बस स्टेंड बनने के बाद यहां बसों की आवाजाही बंद की गई है।
सेंकेड बटालियन पेट्रोल पंप- हनुमान टॉकीज से सेकेंड बटालियन पेट्रोल पंप तक रोज शाम को करीब 20 से ज्यादा बसों का जमावाडा रहता है। नया बस स्टेंड बनने के बाद यहां बसों की आवाजाही बंद की गई है।
यह होना चाहिए कार्रवाई
सडक़ पर बसें पार्क होने पर चालक पर धारा 283 के तहत कार्रवाई, मनाही के बावजूद शहर में बस की एंट्री पर परिवहन विभाग बस के परमिट और चालक के लाइसेंस पर कार्रवाई कर सकता है। पुलिस और नगरनिगम को बस की जप्ती और उन्हें हटाने की कार्रवाई करना चाहिए।
सडक़ पर बसें पार्क होने पर चालक पर धारा 283 के तहत कार्रवाई, मनाही के बावजूद शहर में बस की एंट्री पर परिवहन विभाग बस के परमिट और चालक के लाइसेंस पर कार्रवाई कर सकता है। पुलिस और नगरनिगम को बस की जप्ती और उन्हें हटाने की कार्रवाई करना चाहिए।
इनका कहना है
शहर में बस नहीं दाखिल होंगी, प्रशासन फरमान दे चुका है। इसके लिए टीम का भी गठन हुआ है। बस संचालकों के साथ कई बार बैठक कर उन्हें समझाया गया है शहर में बस नहीं आना चाहिए। उसके बावजूद अगर शहर के अंदर बस की एंट्री सामने आती है तो उस पर चालानी कार्रवाई भी होती है। लगातार मनाही के बावजूद बस संचालक शहर में बस ला रहे हैं उन पर फिर कार्रवाई की जाएगी।
नरेश बाबू अन्नोटिया यातायात डीएसपी
शहर में बस नहीं दाखिल होंगी, प्रशासन फरमान दे चुका है। इसके लिए टीम का भी गठन हुआ है। बस संचालकों के साथ कई बार बैठक कर उन्हें समझाया गया है शहर में बस नहीं आना चाहिए। उसके बावजूद अगर शहर के अंदर बस की एंट्री सामने आती है तो उस पर चालानी कार्रवाई भी होती है। लगातार मनाही के बावजूद बस संचालक शहर में बस ला रहे हैं उन पर फिर कार्रवाई की जाएगी।
नरेश बाबू अन्नोटिया यातायात डीएसपी