टोल वृद्धि इफेक्ट:कार चालकों को हर रोज 1 लाख, ट्रक-बस चालकों को 3 लाख रुपए देना होगा अतिरिक्त टोल शुल्क

  • 1 अप्रैल से टोल बढ़ोतरी के बाद वाहन चालकों की जेब पर बढ़ा है हर दिन 4 लाख से अधिक का बोझ
  • रोडवेज का भी किराया बढ़ना तय

तेल की बढ़ती कीमतों के बीच एक अप्रैल से टोल की दरों में भी हुई बढ़ोतरी ने वाहन चालकों की जेब पर काफी अधिक बोझ डाल दिया है। जिला से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर शुक्रवार से टोल की बढ़ी दरों के साथ टोल शुल्क वसूलना प्रारंभ हो गया है जिसके साथ ही वाहन पर होने वाले खर्च भी बढ़ गया है। अकेले रेवाड़ी जिला की बात करें तो यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब प्रतिदिन 4 लाख रुपए से अधिक का टोल चुकाना होगा। इसमें सर्वाधिक बढ़ोतरी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 स्थित काठूवास टोल प्लाजा पर हुई है।

एनएच-71 से रोज गुजरते हैं 5 हजार वाहन

दिल्ली-जयपुर राजमार्ग से झज्जर रोहतक होते हुए पानीपत को जाने वाले एनएच-71 पर टोल वसूली के लिए जिला के गांव गंगायचा जाट में टोल प्लाजा स्थित है। गंगायचा जाट स्थित टोल प्लाजा की तरफ से कार-जीप एवं हलके वाहनों के लिए टोल शुल्क 85 रुपए से बढ़ाकर 90 रुपए कर दिया गया है।

हलके व्यवसायिक, हलके मालवाहक वाहन व मिनी बस से 130 रुपए के स्थान पर 140 रुपए, बस और ट्रक से 265 रुपए के स्थान पर 290 रुपए, भारी और तीन व छह पहिया वाहनों से 405 की जगह 445 रुपए, ओवरसाइज व सात एवं अधिक पहिया वाहनों से 515 रुपए की जगह 565 रुपए टोल कर दिया गया है। इस टोल से औसतन प्रतिदिन 5 हजार से अधिक वाहन चालक गुजरते हैं इसमें सर्वाधिक कार एवं हलके वाहन है। इस प्रकार अकेले इस टोल पर वाहन चालकों को बढ़ोतरी के बाद लगभग 1.5 लाख रुपए प्रतिदिन का अधिक टोल अदा करना होगा।

काठूवास टोल पर अधिक बढ़ोतरी से कटेगी मोटी जेब

जेनएच-11 पर स्थित काठूवास टोल प्लाजा पर की गई है। तीन माह पहले प्रारंभ किए गए इस टोल पर शुरूआत में कम दरें लागू की गई थी लेकिन अब 1 अप्रैल से इनकी दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। कार-जीप हलके वाहन के लिए पहले वाहन चालकों को 35 रुपए देने होते थे और अब उन्हें 64 रुपए देने होंगे। यहां पर सीधे 30 रुपए की बढ़ोतरी से हलके वाहन चालकों को प्रतिदिन यह 1 लाख रुपए से अधिक का भार पड़ेगा।

इसके अलावा लाइट कॉमर्शियल वाहनों के लिए 60 रुपए से दर बढ़ाकर 105 रुपए, बस ट्रक के लिए 120 रुपए से बढ़ाकर 220 रुपए, थ्री-एक्सल वाहन के लिए 130 रुपए से बढ़ाकर 240 रुपए और भारी वाहनों के लिए 190 रुपए से बढ़ाकर 345 रुपए कर दिए गए हैं।

यानि की काठूवास टोल पर बढ़ोतरी काफी अधिक हुई है। इससे अकेले कार चालकों को 1 लाख रुपए के लगभग और अन्य वाहन चालकों को प्रतिदिन लगभग 1.50 लाख रुपए का टोल अधिक चुकाना होगा। यहां से प्रतिदिन 6 हजार वाहन गुजरते हैँ। इसमें 70 प्रतिशत वाहन कार एवं हलके वाहन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *