सहारनपुर…सीबीआई बनकर कुख्यात डकैत ध्याना गुर्जर ने डाली थी डकैती
संभल का नामी डकैत है, हत्या सहित 27 मुकदमों है नामजद, डकैतों पर लगेगी एनएसए और गैंगस्टर …
सहारनपुर के थाना सदर बाजार की पाश कॉलोनी अहमदबाग में दो अप्रैल को पेंट व्यापारी पृथ्वी पाल सिंह के घर दिन दहाड़े डकैती हुई थी। जिसमें संभल के डकैत ध्याना गुर्जर सहित 6 लोग शामिल थे। ध्याना गुर्जर और अशोक खारी CBI वाले बनकर पेंट व्यापारी के घर में घुसे थे। पेंट व्यापारी सहित पांच लोगों को गन प्वांइट पर लेकर करीब सात लाख रुपए लूटे थे। ध्याना गुर्जर पर हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में 27 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
पुलिस की घेराबंदी देखकर शुरू की फायरिंग
गुरुवार की देर रात न्यू आवास विकास में पुलिस और SOG टीम ने संभल के डकैत ध्याना गुर्जर और उसके गैंग की घेराबंदी कर ली। मुठभेड़ में 3 बदमाश जख्मी हुए हैं। काउंटर फायरिंग में थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह और एक सिपाही भी घायल हो गए। पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि गैंग का लीडर ध्याना गुर्जर मुठभेड़ के दौरान भागने में कामयाब हो गया था।
एसएसपी आकाश तोमर ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि ध्याना गैंग के छह डकैत बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए दो गाड़ियों में सवार होकर सहारनपुर में पहुंचे थे। पुलिस को सूचना मिलने के बाद गैंग को घेरा गया था।
पुलिस की गाड़ी को आता देख डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। पुलिस ने पांच डकैतों सुमित मलिक, अशोक खारी, कपिल, विकास व योगेंद्र नागर को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस ध्याना गुर्जर को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।