परिवहन नाकों से 50 करोड से ज्यादा की अवैध वसूली ….. झूठी शिकायत करने वाला पीए अंडरग्राउंड…..
ड्राइवर बोला- साहब ने कराई थी सारी शिकायतें, पीए को आखिरी बार छोड़ा था एयरपोर्ट, विदेश भागने की आशंका….
ग्वालियर में परिवहन मंत्री और आयुत पर प्रदेशभर में परिवहन नाकों से 50 करोड से ज्यादा की अवैध वसूली और इस पैसे का उपचुनाव में लगाने की झूठी शिकायत करने वाला आयुक्त का पीए सत्यप्रकाश शर्मा अंडरग्राउंड हो गया है। अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि कहीं यह विदेश तो नहीं भाग निकला। फिलहाल क्राइम ब्रांच उसकी खोजबीन में लगी हुई है। मालूम हो कि पीए का राज खुला तो रविवार को क्राइम ब्रांच ने इस पीए के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। साथ ही उसके चालक अजय को गिरफ्तार कर लिया है। अजय ने कई बार शिकायत करने का खुलासा किया है।
पीए अक्सर शिकायत करने के बाद अफसरों व मंत्रियों पर दबाव बनाकर अपना काम चमकाता था। पुलिस उसके खिलाफ सबूत जुटा रही है। पीए के चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि सत्यप्रकाश को एयरपोर्ट पर छोडक़र आया था। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि सत्यप्रकाश गया कहा है। बताया जाता है कि उसका बेटा विदेश में पढ़ाई कर रहा है। इसलिए संभावना यह भी जताई जा रही है कि कही वह विदेश बेटे के पास तो नहीं चला गया। फिलहाल पुलिस उसकी पड़ताल करने मे जुटी हुई है।
यह था मामला
ग्वालियर के सिंधिया नगर निवासी 44 वर्षीय धर्मवीर कुशवाह पुत्र मूलचंद कुशवाह समाजसेवी हैं। साथ ही एक सामाचार पत्र का भी संचालन करते हैं। चार अप्रैल की रात सवा दस बजे उनके मोबाइल पर स्पीड पोस्ट बुक करने के 9 मैसेज आए। मैसेज देखकर वह दंग रह गए, जबकि उनके द्वारा कोई भी स्पीड पोस्ट बुक नहीं की गई है। जिस पर धर्मवीर ने तत्काल आर्टीकल नंबर लेकर सर्च किया तो पता लगा कि यह MBC काउंटर स्टेशन से बुक की गई हैं। इसके बाद वह खुद स्टेशन पहुंचे और बताया कि उनके पास मैसेज आए हैं जबकि यह स्पीड पोस्ट उन्होंने नहीं की है। अगले दिन 5 अप्रैल को उन्होंने आवेदन देकर सभी स्पीड पोस्ट को रिकॉल कराया। जिस पर 7 अप्रैल को धर्मवीर के घर के पते पर 6 स्पीड पोस्ट रुकवाकर पहुंच गईं, लेकिन तीन पोस्ट हो गई थीं। जब उन लिफाफों को खोलकर देखा तो अंदर चौकाने वाला सच था। उनके नाम से किसी ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार की कुछ शिकायतें की थीं, जबकि धर्मवीर का कहना है कि उनका इन शिकायतों से कोई लेना देना नहीं है। तत्काल उन्होंने क्राइम ब्रांच में पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मामला दर्ज किया था।
पीए का चालक उगल रहा राज
– पीए सत्यप्रकाश का चालक अजय सालुंके राज उगल रहा है कि उसने पीए को एयरपोर्ट पर छोड़ा था। एयरपोर्ट से लौट रहा था तभी शनिचरा रोड पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया है कि साहब का बेटा विदेश में कहीं रहता है। साहब उसके पास जा सकते हैं। इतना ही नहीं उसने परिवहन विभाग में शिकायत कर दबाव बनाने की खेल का बड़ा खुलासा किया है। कई शिकायतों के पत्ते खोले हैं। जिस पर पुलिस सबूत एकत्रित कर रही है। जब सत्यप्रकाश पुलिस के हाथ आएगा तो उससे विस्तार से जांच की जाएगी।
पुलिस का कहना
एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया कि परिवहन विभाग के आयुक्त के पीए सत्यप्रकाश के चालक ने कई राज उगले हैं। अब उसके संबंध में सबूत जुटाए जा रहे हैं। जिसके बाद सत्यप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। सत्यप्रकाश अभी हाथ नहीं आया है।