डबरा सहित प्रदेश में 21 जगह लगेंगे एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन, ऑनलाइन सिस्टम पर खर्च होंगे सवा 33 करोड़

मध्यप्रदेश में वायु गुणवत्ता की सतत निगरानी के लिए 21 स्थानों पर कंटीन्युअस एयर एंबीएंट क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा संचालित अमृत योजना वाले निकायों में लगने वाले इन स्टेशनों पर लगभग सवा 33 करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारी है।

इसमें ग्वालियर के डबरा, भिंड, दतिया, मुरैना को भी शामिल किया गया है। मॉनिटरिंग स्टेशन लगने के बाद स्थानीय लोग वायु गुणवत्ता की स्थिति देख सकेंगे। आंकड़ों को प्रदर्शित करने के लिए स्क्रीन भी लगाई जाएगी। स्टेशन स्थापित करने वाली फर्म पांच साल तक उनका संधारण भी करेगी।

ग्वालियर में लगाए जाएंगे दो और मॉनिटरिंग स्टेशन

ग्वालियर में दो और नए स्टेशन स्थापित करने की तैयारी है। प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि नगर निगम ने महाराज बाड़ा (सिंधी धर्मशाला के पास) और हाउसिंग बोर्ड कॉॅम्प्लेक्स (डीडी नगर) में स्टेशन लगाने के लिए स्थान चिन्हित कर लिए है‌ं। यहां स्टेशन स्थापित करने के लिए बिजली व्यवस्था और इंटरनेट सुविधा देने का काम भी किया जाएगा।

यहां लगेंगे स्टेशन

डबरा(ग्वालियर), भिंड, मुरैना, दतिया, होशंगाबाद,पचमढ़ी, विदिशा, सीहोर, सिवनी, बुरहानपुर, पीथमपुर, खंडवा, ओमकारेश्वर, खरगौन, मंदसौर, रतलाम, छतरपुर, गुना, शिवपुरी, छिंडवाड़ा, धनपुरी (शहडोल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *