कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल एवं सिटी प्लानर पवन सिंघल के लिखित आदेश के बाद भी भवनशाखा के भवन अधिकारी, सहायक सिटी प्लानर, भवन निरीक्षक अपनी मनमर्जी का काम कर रहे हैं। तीनों वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद भी भवन शाखा के अधिकारी अवैध कालोनियों में केवल तोड़फोड़ तक ही सीमित हैं, जबकि इन आदेशों के अनुसार इन्हें अवैध कालोनी काटने वालों पर एफआइआर दर्ज करानी चाहिए। लेकिन इसके तोडफोड कर अपना काम चलाकर पल्ला झाड रहे हैं। इसके कारण इन स्थानों पर कुछ समय बाद फिर से अवैध कालोनियां बनना प्रारंभ हो रही हैं।

शुक्रवार को नगर निगम ने तीन अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की। इससे पहले गुरुवार को सात अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की। शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 60 स्थित भारखेडी गांव में अवैध कालोनाइजरों द्वारा कालोनी को विकसित किया जा रहा था इन पर नगर निगम ने जेसीबी से कार्रवाई की। इसमें से सर्वे क्रमांक 59, 60, एवं 127 पर अनूप कुशवाह एवं सर्वे क्रमांक 61/2, 62, 63 में संतोष कुशवाह एवं जीतू गुर्जर द्वारा अवैध कालोनी काटी जा रही थी। अनूप कुशवाह द्वारा काटी गई कालोनी के आधे से अधिक भूखण्ड बिक चुके हैं, जबकि इनमें लोगों ने मकान बना लिए हैं और यहां पर लोगों ने रहना प्रारंभ कर दिया है। वहीं जीतू गुर्जर एवं संतोष कुशवाह द्वारा बनाई जा रही अवैध कालोनी में अभी भूखण्डों की बिक्री चल रही है। इसके साथ ही निगम अधिकारियों ने सर्वे क्रमांक 112/2, 112/3 में रामवीर बघेल द्वारा बनाई जा रही अवैध कालोनी पर कार्रवाई की। लेकिन इनमें से किसी पर भी भवनशाखा एवं जिला प्रशासन ने एफआइआर दर्ज नहीं कराई है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम झांसी रोड सीबी प्रसाद, तहसीलदार ग्वालियर रामनिवास सिकरवार , सहायक सिटी प्लानर सुरेश अहिरवार, बी के त्यागी, कालोनी सेल प्रभारी एवं भवन अधिकारी महेंद्र अग्रवाल, भवन अधिकारी राजीव सोनी, वीरेंद्र शाक्य, भवन निरीक्षक सुरुची बंसल, आशीष राजपूत, अमित गुप्ता, पटवारी सतेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।