सीक्रेट SEX गेम पर सबसे बड़ा इन्वेस्टिगेशन … चैट, न्यूड वीडियो कॉल… सबका रेट कार्ड; नेता, वकील, बिजनेसमैन तक फंसे
हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन से जुड़ी कई खबरें और किस्से तो आपने सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं इनसे भी खतरनाक और घिनौने खेल के बारे में… जिसका नाम है सीक्रेट सेक्स गेम्स।
भास्कर टीम ने 15 दिन रिसर्च की और 20 से ज्यादा विक्टिम्स से बात की तो इस खेल से पर्दा उठा। सबसे पहले ऑनलाइन मिले एक लिंक के जरिए भास्कर टीम ने ग्राहक बनकर कॉलगर्ल से कॉन्टैक्ट किया। जिस तरह ई कॉमर्स साइट पर अलग-अलग प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग प्राइस टैग दिखता है, उसी तरह कॉलगर्ल ने एक मैन्यू कार्ड सेंड किया… 100 रुपए में 5 न्यूड फोटो, 180 रुपए में 10 मिनट तक न्यूड होकर वीडियो कॉल। इसके बाद लड़की ने डेमो वीडियो कॉल किया, जो इतना शर्मनाक था कि हम उसे आपको ब्लर करके भी नहीं दिखा सकते।
भास्कर की पड़ताल में सामने आया कि राजस्थान में ऐसे कई गैंग हैं, जो सीक्रेट सेक्स का घिनौना खेल खेल रहे हैं। यह कारोबार कितना बड़ा है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर दिन अकेले जयपुर में आधा दर्जन लोग इसके शिकार हो रहे हैं। पड़ताल के दौरान भास्कर सीक्रेट सेक्स गेम्स के विक्टिम से मिला। कई विक्टिम डिप्रेशन में चले गए तो कई सुसाइड की कोशिश तक कर चुके हैं। इस बार संडे स्टोरी में पढ़िए सीक्रेट सेक्स गेम्स के घिनौने कारोबार का पूरा सच…..










ग्राफिक्स : तरुण शर्मा