जल संसाधन विभाग की जमीन पर कब्जा … नाले किनारे मकान, दुकान बनाई व ठेले रखकर कर रहे व्यापार
गोहद जल संसाधन विभाग के नाले की बेशकीमती जमीन पर नगर के कुछ लोगों ने अतिक्रमण शुरू कर दिया है। जिसके चलते नगर के नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है।
गोहद गोलंबर तिराहे से नए बस स्टैंड की ओर जल संसाधन विभाग की कॉलोनी के बगल से बने नाले की जमीन पर कच्चे मकान, दुकान, गैरेज, रेत, लकड़ी का व्यापार बड़े पैमाने पर किया जाने लगा है। नागरिकों ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग की है। समय रहते अगर आप लोगों ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में शासन की जमीन पर कब्जा हो जाएगा। नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण को हटाया जाए।
अतिक्रमण हटाया जाएगा
जल संसाधन विभाग के नाले की जमीन पर अतिक्रमण की जानकारी मुझे प्राप्त हुई है, जल्द ही स्थानीय प्रशासन के सहयोग से नहर नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। कई वर्षों से बंद नाले के पानी के जल निकास की व्यवस्था भी की जाएगी।
– सीमा त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग गोहद।