चुनावी शंखनाद … 75 साल के कमलनाथ बोले- पहली बार लोकसभा पहुंचा तो, लोग कहते थे ‘ये छोकरे कहां से आ गए’
- प्रदर्शन युवा कांग्रेस का, चुनावी शंखनाद बुजुर्ग नेताओं ने कर दिया
- युवाओं का जोश देख कमलनाथ को अपने दिन याद आ गए
युवा कांग्रेस ने गुरुवार को भोपाल में सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसे नाम दिया गया था- शंखनाद। युवाओं का महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोल। लेकिन मंच पर इन्हें लीड किया 75 साल के कमलनाथ, 70 साल के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, 69 साल के सुरेश पचौरी, 66 साल के अजय सिंह ने। 48 साल के अरुण यादव भी मौजूद रहे।
युवाओं का जोश देख कमलनाथ को अपने दिन याद आ गए। मंच से बोले- जब 34 का था, तो युवा कांग्रेस में ही था। तब 1980 में पहली बार लोकसभा पहुंचा। लोग कहते थे- ये छोकरे कहां से आ गए। जब हम आगे बढ़े तो वही लोग खुश होते थे। नाथ बोले- आज के युवा संदेश दे रहे हैं कि कैसे महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार ने उनका भविष्य चौपट कर दिया है।
अरुण बोेले- मैं भी युवा, कमलनाथ जी तो मुझसे भी युवा
अरुण यादव ही इन नेताओं में सबसे छोटे हैं, लेकिन मंच से उन्होंने कमलनाथ को खुद से भी युवा कह दिया। बोले- मैं भी युवा हूं और कमलनाथ जी तो मुझसे ज्यादा युवा हैं। अब युवाओं को मौका देना चाहिए।
‘यूथ’ ब्रिगेड- मंच से युवाओं में इन नेताओं ने भरा जोश
- कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष, 75 साल
- डाॅ. गोविंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष, 70 साल
- सुरेश पचौरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री, 69 साल
- अजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, 66 साल
- अरुण यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, 48 साल