दिल्ली के मुंडका में लगी भीषण आग, 29 लोगों की जलकर मृत्यु, कई लापता

Delhi Mundka Fire

ऐसे कुछ उपाय जो आग लगने पर जान बचाने में काम आ सकते हैं: …
  • आग लगने पर तुरंत 101 नंबर पर कॉल करके सूचना दें। यह न सोचें कि कोई दूसरा इसकी सूचना पहले ही दे चुका होगा।
  • आग लगने पर सबसे पहले इमारत की अग्नि चेतावनी की घंटी (फायर अलार्म) को बजाएं। फिर बहुत ज़ोर से “आग-आग” चिल्लाकर लोगों को इसके बारे में बताएं। चेतावनी कम शब्दों में ही दें, नहीं तो लोगों को घटना की गंभीरता समझने में ज़्यादा समय लग जाएगा।
  • आग लगने पर लिफ्ट का उपयोग कभी न करें, सिर्फ सीढ़ियों का ही प्रयोग करें।
  • धुएं से घिरे होने पर अपनी नाक और मुंह को गीले कपड़े से ढक लें। (अगर मुमकिन हो तो)।
  • अपने घर और कार्यालय में स्मोक (धुआं) डिटेक्टर ज़रूर लगाएं क्योंकि अपनी सुरक्षा के उपाय करना हमेशा बेहतर और अच्छा होता है।
  • समय-समय पर इमारत में लगे फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर, पानी के स्त्रोत, अग्निशामक की जांच करवाते रहें।
  • घटनास्थल के नज़दीक भीड़ न लगने दें, इससे आपातकालीन अग्निशमन सेवा और बचाव कार्य में बाधा होती है।
  • यदि आपके कपड़ो में आग लग जाए तो भागे नहीं, इससे आग और भड़केगी। ज़मीन पर लेट जाएं और उलट पलट (रोल) करें। किसी कम्बल, कोट या भारी कपड़े से ढक कर आग बुझाएं।(अगर मुमकिन हो तो)।
  • जान बचाने के लिए उस समय जो भी मुमकिन हो जल्द से जल्द करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *