बीजेपी सरकार को बहुसंख्यकों की भावनाओं की भी नहीं है फिक्र: अभिषेक मनु सिंघवी
नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में हुई मंदिर में हुई तोड़फोड़ के मामले में आज दो दिन पर फिर से पूजा शुरू हो गई. पुलिस ने दोनों समुदायों के बीच बातचीत के जरिए मामले को सुलझा लिया है लेकिन इस पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने 30 जून की इस घटना पर आज तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर सवाल उठाए है. सिंघवी ने अपने ट्वीट के जरिए इस मामले पर सांप्रदायिक कार्ड खेलने की कोशिश की है. कांग्रेस नेता ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस पर इस मामले में कोई एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाया है, जबकि इस मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि एक नाबालिग को भी पकड़ा है.
कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘मंदिर वाली घटना को हुए दो दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी के अंतर्गत आने वाली दिल्ली पुलिस या गृह मंत्रालय ने कोई एक्शन नहीं लिया है. यह तो हम जानते हैं कि सत्ताधारी दल अल्पसंख्यकों की परवाह नहीं करता है, लेकिन क्या यह बहुसंख्यकों की भावनाओं की भी परवाह नहीं करता? ‘