गुना शिकारीकांड पर सिंधिया कुछ नहीं बोले…:
ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने OBC आरक्षण मुद्दे पर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसी के तहत मध्य प्रदेश में चुनाव होंगे। भारतीय जनता पार्टी हमेशा से दलित, आदिवासी व पिछड़ा वर्ग के लिए काम करती आई है। कांग्रेस वापस कोर्ट जाने की बात कह रही है इस पर उनका कहना था कि कांग्रेस को जो कहना है कहे जो करना है करे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार ही चुनाव होंगे।
हाल ही में गुना में हुए शिकारीकांड पर पूछे गए सवाल पर सिंधिया ने कुछ नहीं कहा है। वह सवाल को टालते हुए आगे निकल गए। तीन दिवसीय अंचल के दौरे के दौरान वह गुना में शिकारियों की गोली से जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों के परिजन से भी मुलाकात करेंगे।