इस बार ठंडक भरा रहेगा नौतपा …. 25 मई से 2 जून तक नौतपा …
इस बार नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी और इसका असर 2 जून तक रहेगा। मध्यप्रदेश में नौतपा में ही बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। 22 मई के बाद प्री-मानसून एक्टिव हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत कई जिलों में आने वाले दिनों में दिन-रात का तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री तक कम रहेगा। ऐसे में गर्मी से राहत मिल सकती है, लेकिन उमस सताएगी। यदि ऐसा हुआ तो रोहिणी बेअसर साबित होगी।
इंदौर के ज्योतिषी अमर डिब्बावाला की मानें तो सूर्य 25 मई को दोपहर 2.50 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ नौतपा की शुरुआत होगी। नौतपा का प्रभाव 2 जून तक रहेगा। अमूमन नौतपा में गर्मी का ज्यादा असर रहता है। तेज धूप के साथ लू भी चलती है, लेकिन इस बार नौतपा के दौरान ही प्री-मानसून की एक्टिविटी भी शुरू हो जाएगी। भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. पीके साहा ने बताया कि 22 मई के बाद प्री-मानसून एक्टिव होगा। जबलपुर के रास्ते इसकी एंट्री होगी।