भिंड में कांग्रेस ने बिजली घर घेरा … अफसर के चैम्बर में घुसे, लाइट बंदकर हाथ का पंखा थमाया
भिंड में गर्मी चरम पर है। ऐसे में बिजली कटौती लोगों के बेहाल किए है। कांग्रेस पार्टी ने कटौती के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। बिजली घर का घेराव कर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेसियों ने जनहित की बात भी रखी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा के नेतृत्व में कांग्रेस ने बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया। भिंड के बिजली घर पर कांग्रेसियों ने महाप्रबंधक के चैम्बर के बिजली स्विच आफ किए। इसके बाद हाथ का पंखे भेंट किया। ये प्रदर्शन जिला मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर पर आयोजित किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला मुख्यालय पर कांग्रेसी महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे। यहां शहर से लेकर गांव में होने वाली बिजली कटौती के मुद्दे पर महाप्रबंधक अशोक शर्मा को अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने उपभोक्ताओं से होने वाली बिजली बिल की मनमानी वसूली, वसूली के नाम पर उपभोक्ताओं के साथ गुंडागर्दी की, आंकलित खपत, मनमाना सरचार्ज लगाकर उपभोक्ता को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।