बिना बर्फ के कोल्ड ड्रिंक, स्कूल छोड़ संसद का घेराव; पर्यावरण के लिए आपने ऐसे आंदोलन देखें हैं क्या?
कैसा हो कि आप कहीं बाहर से घूमकर आएं और आपको बिना बर्फ के कोल्ड ड्रिंक परोस दिया जाए। आपको पता चले कि ये एक आंदोलन का हिस्सा है। ये हकीकत है। दरअसल, जरूरी मुद्दों को इग्नोर करने की हमारी आदत को ध्यान में रखकर क्रोएशिया के एक कैफे ने कमाल का रस्ता निकाला है। यहां बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग पर ध्यान दिलाने के लिए बिना आइस की ड्रिंक परोसी जा रही है।
ऐसे ही दुनिया में कोई अपने हाथ दीवार से चिपका ले रहा है तो कोई 6 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा नाव से कर रहा है। ताकि दुनिया का ध्यान ग्लोबल वार्मिंग की तरफ जाए।
तो ऐसे ही कुछ चुनिंदा आंदोलनों और तरीकों के बारे में जानने के लिए ऊपर जाकर पूरा वीडियो एक्सक्लूसिव देखें।