रेलवे प्लेटफार्म पर सख्ती:वेंडर ने सीसीएम को दी 25 एमएल कम चाय, चालान के निर्देश दिए
वेंडर से 175 एमएल के स्थान पर 25 एमएल चाय कम दी। इस पर सीसीएम काॅफी नाराज हुए। उन्होंने कहा कि- मुझे ही जब 25 एमएल चाय कम दे रहे हैं, तो यात्रियों दिन दहाड़े लूटते होगे। ऐसे नहीं चलेगा। सीसीएम स्टेशन के कमर्शियल इंस्पेक्टरों को बुलाकर वेंडर पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सीसीएम स्टेशन पर संचालित हो रहे खानपान के स्टॉल सहित रेल पार्सल, जनरल काउंटर सहित आरक्षण काउंटर का निरीक्षण करने के बाद सीसीएम वर्मा प्लेटफार्म नंबर एक स्थित खानपान के स्टॉल पर चेकिंग करने जा पहुंचे।
पीओएस मशीन से नहीं दे सका बिल
खानपान के स्टॉल पर पहुंचे सीसीएम वर्मा ने स्टॉल के वेंडर से पीओएस मशीन से बिल निकालने को कहा, लेकिन वेंडर पीओएस मशीन को चालू ही नहीं कर पाया। सीसीएम को दोनों फूड प्लाजा में भी कई खामियां मिलीं। उन्होंने फूडप्लाजा के प्रबंधकों पर नाराजगी जताई। इसकेे बाद सीसीएम मालनपुर मेंं आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।