लापरवाही:नालों की सफाई पर सालाना 5.26 करोड़ रुपए खर्च, लेकिन इनकी सफाई कैसी हुई- तस्वीरें आप खुद देख लीजिए

विनय नगर में शब्द प्रताप आश्रम के पास गंदगी के कारण चोक नाला …

  • मानसून की आमद के बाद शहर के 66 वार्डों की सड़क और कॉलोनियों में हो सकता है जल भराव…

शहर में बहने वाले 486 छोटे-बड़े नालों की सफाई पर नगर निगम सालाना करीब 5.26 करोड़ रुपए खर्च कर रही है, लेकिन नालों की सफाई कैसी होती है, इसकी हकीकत गंदगी और गाद से पटे नालों की तस्वीरों से देखी जा सकती है।

शहर में प्री-मानसून एक्टिविटी शुरू हो चुकी है, लेकिन नालों की सफाई के लिए न तो अभियान छेड़ा है और न ही नगर निगम के अफसरों में चिंता देखी जा रही है। अभी तक नाला गैंग तैनात नहीं की जा सकी है। ननि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने मातहत अफसरों को पत्र भेजकर पूछा है कि कितने नाले साफ हुए हैं। उन्हें जवाब का इंतजार है।

कड़वी हकीकत.. भास्कर ने 9 नालों को देखा तो पता चला- सभी में गंदगी भरी हुई है

  • स्वर्ण रेखा: गुरुद्वारा पुल से पहले और रानी लक्ष्मीबाई समाधिस्थल के बाद गंदगी है। तारागंज पुल के पास कचरा भरा है।
  • चाणक्यपुरी: अक्षरधाम मंदिर के पास नाले में सफाई दिखती है, 20 फीट दूरी पर पॉलिथीन और कचरा भरा है।
  • सचिन तेंदुलकर मार्ग: नाले में कचरा भरा है। गाजर घास उग आई है।
  • शकुंतलापुरी: यहां नाले में गाद भरी हुई है। नाले की दीवार एक तरफ धंसक गई है।
  • हरिशंकरपुरम नाला: यहां का पानी चंद्रबदनी के नाले में जाता है। नाले में टूटे पाइप डले हुए हैं।
  • बंडा पुल: काला सैय्यद के पास स्थित बंडा पुल में गंदगी भरी है।
  • नाकाचंद्रबदनी से रामनगर: नाले में मकान बने हैं। नाला चोक है।
  • विनय नगर: शब्दप्रताप आश्रम की ओर जाने वाले नाले की सफाई नहीं हुई। कचरे के कारण नाला चोक है।
  • नाका चंद्रबदनी चौराहे से विवेकानंद नीडम मार्ग पर बना नाला कई जगह से टूट चुका है।

बारिश से पहले सभी नाले साफ होंगे: शहर के नालों की सफाई का काम चल रहा है। यदि कहीं के नालों में कचरा भरा है, तो उसको चेक कराकर सफाई शुरू करा दी जाएगी। बारिश के पहले सभी नाले साफ कराएंगे। – आशीष तिवारी, प्रभारी आयुक्त, ननि

किस पर कितना खर्च

  • 4 पोकलेन मशीन, 02 ठेके पर ली गईं हैं। इनका 48 लाख रुपए सालाना किराया, डीजल 300 लीटर रोज, इस तरह कुल खर्च 3.44 लाख रुपए।
  • ट्रैक्टर अटैच मशीन, 10 लीटर प्रतिदिन डीजल, कुल खर्च 12 हजार रुपए सालाना।
  • नाला सफाई गैंग, 60 कर्मचारियों का करीब 2 लाख वेतन।
  • 66 वार्डों में 396 सफाई कर्मचारी, कुल वेतन 4.75 करोड़ रुपए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *