कुत्ता टहलाने के लिए स्टेडियम खाली कराने वाला IAS कपल … पढ़ाई के दौरान पनपा था प्यार, बैचमेट थे संजीव खिरवर और रिंकू धुग्गा

कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम खाली करवाने वाले IAS अधिकारी संजीव खिरवार पर कार्रवाई की गई है। उनका तबादला लद्दाख कर दिया। उनकी पत्नी रिंकू का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश कर दिया। संजीव साल 1994 बैच के अधिकारी हैं, जो फिलहाल दिल्ली में रेवेन्यू कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। दिल्ली के सारे DM उनके अंडर में काम करते हैं। पढ़िए कौन हैं IAS अधिकारी संजीव खिरवार और उनकी पत्नी…

मामला बढ़ने पर सफाई- अगर ये गलत है तो बंद कर दूंगा
मामला दक्षिणी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम का है। आरोप है कि स्टेडियम से रोज शाम 7 बजे खिलाड़ियों और कोच को बाहर निकाल दिया जाता था, क्योंकि शाम 7 बजे IAS संजीव अपनी पत्नी के साथ स्टेडियम में कुत्ते को वॉक पर लेकर आते थे। इस मामले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। हालांकि, इस घटनाक्रम पर संजीव खिरवार ने सफाई दी है।

उन्होंने कहा, ‘मेरी वजह से प्रैक्टिस रुकने की बात निराधार है। मैं कभी-कभार ही कुत्ते के साथ ट्रैक पर जाता हूं। जब खिलाड़ी नहीं होते, तभी जाता हूं। कभी किसी खिलाड़ी को स्टेडियम से बाहर जाने को नहीं कहा। कुत्ते को भी तभी ट्रैक पर छोड़ता हूं, जब वहां कोई नहीं होता। अगर ये आपत्तिजनक है तो इसे बंद कर देता हूं।’

कौन हैं IAS अधिकारी संजीव, जिन पर लगे आरोप?
IAS अधिकारी संजीव खिरवार साल 1994 बैच के अधिकारी हैं, जो फिलहाल दिल्ली में रेवेन्यू कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। इसके साथ ही वह दिल्ली के पर्यावरण विभाग के सचिव भी हैं। संजीव ने IIT दिल्ली से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में B Tech किया। इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री ली।

खिरवार ने अपना करियर चंडीगढ़ में बतौर SDM शुरू किया था। दिल्ली, गोवा, अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश में अपनी सेवाएं दीं। साथ ही भारत सरकार में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। दिल्ली में इससे पहले ट्रेड और टैक्स कमिश्नर के पद पर भी तैनात रह चुके हैं।

बैचमेट से किया था प्यार फिर शादी

संजीव खिरवार ने साथी IAS अधिकारी रिंकू धुग्गा से शादी की है। रिंकू धुग्गा भी साल 1994 बैच की अधिकारी हैं। पढ़ाई के दौरान ही दोनों के बीच दोस्ती पनपी, फिर प्यार हुआ तो दोनों ने साथ रहने का फैसला किया। संजीव मूलरूप से दिल्ली और उनकी पत्नी हरियाणा की रहने वाली हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *