भिण्ड … 1825 में से 372 मतदान केंद्रों पर चुनौती होगा पंचायत चुनाव
536688 पुरुष एवं 445293 महिलाओं सहित कुल 9,81999 मतदाता करेंगे मतदाधिकार का प्रयोगे
1825 में से 372 मतदान केंद्रों पर चुनौती होगा पंचायत चुनाव
भिण्ड. जिले की कुल 439 ग्राम पंचायतों में 1825 मतदान केंद्र हैं। इनमें से 372 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। ऐसे में चिन्हित संवेदनशील मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी। हालांकि प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।
जिले की सभी छह जनपद पंचायत अंतर्गत 21 जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य के अलावा 439 सरपंचों के चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पिछले चुनावों में हुए मतदान के दौरान खूनी संघर्ष की वारदातों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने का खाका खींचना शुरू कर दिया है।
इन गांव हैं संवेदनशील मतदान केंद्रों की फेहरिस्त में
बता दें कि अटेर विकास खण्ड अंतर्गत दैपरा, खुर्द, आकौन, रिदौली, चौम्हो, निवारी, बढ़पुरा, डोंगरपुरा, बरोही, गोअरकला, चिलोंगा आदि गांवों के मतदान केंद्र संवदेनशील होने की फेहरिस्त में शामिल हैं। इसी प्रकार मेहगांव जनपद के ग्राम डिड़ोना, सुच्चापुरा, सुकाण्ड, आरौली, हरीछा, मानहड़, बरहद, बहुआ, डोंडऱी, सोनी, गुतौर, कैमोखरी, पडक़ौली, धनौली, पर्रावन आदि ग्राम पंचायत में पूर्व में भी खूनी संघर्ष होते रहे हैं। वहीं गोहद विकास खंड अंतर्गत खनेता, खरौआ, तेहरा सहित 66 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां उपद्रव की स्थिति निर्मित हो सकती है। इधर लहार क्षेत्र में अंधियारी नंबर 02, रहावली सहित 48 मतदान केंद्र संवदनशील हैं।
किस पंचायत क्षेत्र में कुल कितने मतदान केंद्र उनमें कितने संवेदनशीलअटेर क्षेत्र : कुल मतदान केंद्र 367, संवेदनशील – 119 भिण्ड विस : कुल मतदान केंद्र 319, संवेदनशील- 66 मेहगांव : कुल मतदान केंद्र 549, संवेदनशील 139 लहार विस क्षेत्र : कुल मतदान केंद्र 287, संवेदनशील 48 गोहद विस क्षेत्र : कुल मतदान केंद्र- 303, संवेदनशील 37
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया जा रहा है। सशस्त्र जवानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। आदतन अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर किए जाने की कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है।
शैलेंद्र सिंह चौहान, एसपी भिण्ड