Bhopal News : कैंसर अस्पताल में रिश्तेदारों को रखा नौकरी पर, हर साल एक करोड़ रुपये वेतन पर खर्च

Bhopal News :पूर्व डायरेक्टर ने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों में की शिकायत …

Bhopal News :भोपाल । ट्रस्ट के नाम पर चल रहे जवाहर लाल नेहरू कैंसर अस्पातल में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत अस्पताल के पूर्व निदेशक मेजर जनरल (रिटायर्ड ) टीपीएस तोमर ने आर्थिक अपराध्ा अन्वेषण ब्यूरों (ईओडब्लयू) में की है। शिकायत में उन्होंने मय सबूत आर्थिक अनियमितताओं के कई आरोप लगाए हैं।
चार दिन पहले की गई शिकायत में उन्होंने कहा है कि अस्पताल में रिश्तेदारों को ही मोटी तनख्वाह पर नौकरी में रखा गया है। चार- पांच लोगों का एक साल का वेतन एक करोड़ रुपये से अध्ािक है। शिकायत में उन्होंने लिखा है कि कर्मचारियों की नियुक्ति में भी गड़बड़ी की गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कई फर्जी नाम से कांट्रैक्ट पर कर्मचारी रखे गए हैं और उनका वेतन गबन कर लिया गया है।
रावत ने शिकायत में बताया है कि दवाई की दुकान से लेकर भवन निर्माण तक हर कार्य में पैसा बनाया जा रहा है। सीईओ दिव्या पाराशर द्वारा परिसर में ही 80 लाख रुपये की लागत से अपने लिए मकान बनाया जा रहा था। कर्मचारियों की आपत्ति के बाद निर्माण्ा कार्य बंद कर दिया गया है।
शिकायत में कहा गया है कि अस्पताल में हर साल 40 से 50 करोड़ रुपये की दवाएं इस्तेमाल होती हैं। यह दवाएं अभी तक फार्मा कंपनी जवाहर मेडिकोज द्वारा उपलब्ध्ा कराई जाती थीं। हाल में एक कंपनी अवांट कैंसर सपोर्ट फाउंडेशन बनाई गई है। इसका काम सीईओ दिव्या पाराशर और उनका बेटा ध्ानंजय पाराशर देखते हैं, लेकिन इनका नाम कहीं भी इस्तेमाल नहीं होता। सभी दवाएं इसी कंपनी से खरीदी जा रही हैं। इसके लिए फर्जी ईमेल का उपयोग किया जा रहा है। इस कंपनी की पिछले चार महीने में 15 करोड़ रुपये की दवाई की बिक्री और इसमें पांच करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया गया है। शिकायत करने वाले मेजर जनरल (रिटा.)टीपीएस रावत पूर्व सीडीएस स्व. विपिन रावत के चचेेरे भाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *