MP Panchayat Election 2022 :कलेक्टर ने चुनाव कराने के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
MP Panchayat Election 2022 … नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में निर्विघ्न संचालन कराने के लिए दिए विभिन्न अधिकार।
भोपाल, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के निर्विघ्न संचालन के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को अलग – अलग जिम्मेदारी सौंप दी है। जिला पंचायत और नगरीय निकायों में मतदान कार्य का बिना किसी विवाद के चुनाव कराना इन अधिकारियों की जिम्मेदारी है। जनपद पंचायत फंदा एवं बैरसिया निर्वाचन कार्य का सुचारू संचालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश मंगलवार को जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार एडीएम, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, सीएमएचओ,कार्यपालन यंत्री और अन्य अधिकारियों को चुनाव से
संबंधित विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई हैं……
कलेक्टर ने इन अधिकारियों को सौंपी अलग – अलग जिम्मेदारी
– अपर जिला दंडाधिकारी दिलीप यादव – परिवहन व्यवस्था, मतदान दलों के परिवहन एवं निर्वाचन कार्य, वाहन व्यवस्था (शासकीय/निजी वाहन ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट),
– वरिष्ठ कोषालय अधिकारी रश्मि सुब्बा – मानदेय प्रबंधन
– आयुक्त नगर निगम केवीएस चौधरी एवं जिला पंचायत सीइओ ऋतुराज सिंह –
निर्वाचन सामग्री वितरण, वापसी एवं मतगणना स्थल पर टेंट, शामियाना एवं
प्रकाश साफ-सफाई की व्यवस्था (लाल परेड ग्राउंड/केन्द्रीय पुरानी जेल),
अपर जिला दंडाधिकारी भूपेन्द्र कुमार गोयल – मुद्रकों की बैठक अभ्यार्थी
द्वारा प्रचार-प्रसार मुद्रित पंपलेट,
– जिला आपूर्ति एवं खाद्य नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया – मतगणना के दौरान
स्वल्पाहार एवं भोजन व्यवस्था
– संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय रमेश कुमार सिंह – नियंत्रण कक्ष,
अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग हुजूर/बैरसिया को मतदान केन्द्रों का सत्यापन
एवं मतदान केन्द्रों की व्यवस्था
– पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भोपाल नोडल अधिकारी – सुरक्षा व्यवस्था
– जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश बैन- सूचना प्रौद्योगिक तकनीक का प्रयोग
– सीएमएचओ डा. प्रभाकर तिवारी- चिकित्सकों को नियुक्त करना
– डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी – शिकायत प्रबंधन
– कार्यपालन यंत्री आरईएस राजेश श्रीवास्तव को संवेदनशील, अतिसंवेदनशील
मैपिंग का दायित्व