– सच हुए सपने न भिंड की मिनी शुक्ला की 96वीं, दतिया के मृदुल की 247 व पीयूष की 289वीं रैंक

 ग्वालियर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा, 2021 के परिणाम घोषित कर दिए। यूपीएससी में ग्वालियर-चंबल अंचल के सितारों ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। भारतीय प्रशासनिक सेवा की इस बड़ी परीक्षा में भिंड के मेहगांव में जन्मी मिनी शुक्ला ने 96वीं, दतिया के शिक्षक के बेटे मृदुल शिवहरे ने 247वीं, ग्वालियर के आयुष भदौरिया 253वीं और भांडेर के छोटे से गांव केवलारी के रहने वाले पीयूष ने 289वीं रैक लाकर पूरे ग्वालियर अंचल का नाम रोशन किया है।

पत्रकार बनना चाहती थीं, परिवार ने समझाया तो तैयारी शुरू की

naidunia

भिंड जिले के मेहगांव में जन्मी मिनी शुक्ला का शुरुआत में रुझान पत्रकारिता में था। उन्होंने ग्वालियर में छह माह तक अंग्रेजी के प्रतिष्ठित अखबार के लिए काम भी किया। दिल्ली से सेटेलाइट न्यूज चैनल शुरू करने की तैयारी थी, परिवार ने समझाया तो यूपीएससी की तैयारी शुरू की। वर्ष 2021 में पहले प्रयास में नौ नंबर से चूकीं, दूसरे प्रयास में सफलता मिल गई। वर्ष 2019 में मिनी की बड़ी बहन प्रियंका ने यूपीएससी में 109वीं रैंक हासिल की और आइपीएस बनीं।

शिक्षक के बेटे मृदुल को पहले ही प्रयास में मिली सफलता

naidunia

दतिया के बरगांय प्राइमरी स्कूल में शिक्षक प्रकाश शिवहरे के पुत्र मृदुल शिवहरे को पहले ही प्रयास में यूपीएससी में सफलता मिली है। बडौनी के मूल निवासी मृदुल परिवार 15 वर्षों से दतिया की बुंदेला कालोनी में निवास करते हैं। इंदौर से बीए करने के बाद यूपीएसी की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए। मृदुल का कहना है कि वह देश व समाज के लिए कुछ करने की इच्छा रखते थे। उनका मानना है कि हार्ड वर्क के साथ सही प्लानिंग की आवश्यकता होती है।

लाकडाउन में नौकरी से इस्तीफा देकर ग्वालियर में शुरू की तैयारी

naidunia

दतिया की भांडेर तहसील के ग्राम केवलारी निवासी पीयूष के पिता कृषक होने के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं। पीयूष ने 2020 में लाकडाउन के दौरान नौकरी से इस्तीफा देकर ग्वालियर में रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। पीयूष का मानना है कि आज के दौर में यदि किसी को लगता है कि महानगर में जाकर ही तैयारी की जाए, तभी सफलता मिलेगी तो ऐसा नहीं है। इंटरनेट के युग में सभी कुछ आपकी मुट्ठी (मोबाइल) में उपलब्ध है। आवश्यकता है तो बस धैर्य और लगन की।

तैयारी के लिए बड़े शहर में जाने के बजाय आयुष ने ग्वालियर को चुना

naidunia

तुलसी विहार निवासी आयुष भदौरिया ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) की परीक्षा में 253वीं रैंक हासिल की है। आयुष तीन साल से ग्वालियर में रहकर तैयारी कर रहे थे, उन्होंने परीक्षा की पूरी तैयारी आनलाइन की। उनके पिता मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गुना सर्कल में प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने आरकेवीएम से स्कूल शिक्षा पूरी की, इसके बाद आइआइटी जोधपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उन्हें आइपीएस या आइआरएस कैडर मिल सकता है।