बिहार: बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद, जंगल में चला सर्च अभियान

नवादाबिहार के नवादा जिले के नक्सल प्रभावित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को हथियार सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि झारख्ांड के कोडरमा जिले से सटे कोल महादेव बांध स्थित जंगलों से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं.

अधिकारी ने बताया कि ‘सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (अभियान) कुमार आलोक के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम जंगली क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही थी. इसी क्रम में सुबह बांध से कुछ दूरी पर स्थित जंगल की झाड़ियों में छिपाकर रखे गए हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए.’ बरामद हथियारों में एक देसी राइफल, 36 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और 41 जिलेटिन के छड़ें शामिल हैं. इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस को आंशका है कि नक्सली इन विस्फोटकों को यहां छिपाकर रखे होंगे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *