MP पंचायत चुनाव, आज 3 बजे तक ‘वापसी’ …?

जिपं के लिए ज्यादा जोर-आजमाइश, फिर साफ होगी तस्वीर; आम-केला, भुट्‌टा जैसे चिन्ह मिलेंगे….

मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव में 10 जून को दोपहर 3 बजे तक ‘नाम वापसी’ होगी। यानी, जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य और पंच-सरपंच के लिए भरे गए नामांकन उम्मीदवार वापस ले सकेंगे। इसके बाद चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों की तस्वीर साफ होगी। सबसे ज्यादा जोर-आजमाइश जिपं सदस्य के लिए है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर समेत सभी 52 जिलों में जिपं सदस्य के लिए कुल 4,718 नामांकन दाखिल हुए थे। कुछ नामांकन पहले ही निरस्त हो चुके हैं।

जिला और जनपद सदस्य ही अध्यक्ष चुनेंगे। ऐसे में वे नेता जो अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं, वे अपने सामने कैंडिडेट्स से दो-तीन दिन से मनुहार करते रहे। अब शुक्रवार को ही तस्वीर साफ होगी कि उनकी इस मनुहार का कितना फायदा उन्हें मिलेगा। इंदौर, शाजापुर, उज्जैन समेत कई जिलों में BJP ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी की है।

दोपहर 3 बजे तक मौका
भोपाल के उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया, दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी होगी। गुरुवार को अवकाश होने से नाम वापसी की कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को स्थिति साफ होगी कि पंच, सरपंच, जिपं सदस्य या जनपद सदस्य के कितने नामांकन वापस लिए गए। भोपाल में कुल 91 नामांकन आए थे। इनमें से वार्ड-9 से निर्मला खत्री ने भी नामांकन भरा था, जिसे कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निरस्त कर दिया था। निर्मला आशा कार्यकर्ता है। गुना में भी ऐसे ही मामले में नामांकन निरस्त किया जा चुका है।

यह है पंचायत का कार्यक्रम।
यह है पंचायत का कार्यक्रम।

नाम वापसी के साथ मिलेंगे चुनाव चिह्न
नाम वापसी के साथ शेष रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी मिलेंगे। पंचायत चुनाव तीन चरण में हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा।

किसे क्या मिलेंगे
जिला पंचायत सदस्य

  • तीर कमान, दो पत्तियां, उगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन, फावड़ा और बेलचा, बिजली का बल्ब, सिलाई की मशीन, हाथ चक्की, टेबल पंखा, स्लेट, रेडियो, हारमोनियम, दो तलवार और एक ढाल, पिचकारी, मटका, अंगूठी, बल्ला, चाबी, मोमबत्तियां, कढ़ाई, सीटी, सिर पर टोकरी सहित औरत, लड़का-लड़की, नाव, बेंच, गैस सिलेंडर, गैस स्टोव, सिगड़ी, संडसी, गैस बत्ती, गुब्बारा, मेज, कुर्सी, मोरपंख, पीपल का पत्ता और सूरज-मुखी।

जनपद पंचायत सदस्य

  • ब्लैक बोर्ड, बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मशाल, अलमारी, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन, डीजल पंप, प्रेशर कूकर, कप प्लेट, लेटर बाक्स, आरी, कंघी, ढोलक, ड्रम, भोंपू, चारपाई और दरवाजा।

सरपंच के लिए

  • चश्मा, कांच का गिलास, फलों सहित नारियल का पेड़, हस्तचलित पंप, ताला और चाबी, अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जियों की टोकरी, घंटी, टेबल लैंप, खंभे पर ट्यूब लाइट, हार, किताब, स्टूल, कलम दवात, कुंआ, गेहूं की बाली, बस, पुल, नल, लट्टू, जग, हॉकी और गेंद, टोप और वायलिन।

पंच के लिए

  • सीढ़ी, फावड़ा, बाल्टी, हल, कुल्हाड़ी, बिजली का स्विच, मक्के का भुट्टा, कैंची, केतली और बेलन।

ये भी मिल सकते हैं चिह्न

  • बनियान, कमीज, फ्राक, गुलाब का फूल, पोत, स्कूटर, जीप, वायुयान, रोड-रोलर, सेव, मूली, आम, केला और लेडी पर्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *