अयोध्या कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी..?

जिला जल को मिला स्पीड पोस्ट से धमकी भरा पत्र, पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात…

अयोध्या में फैजाबाद कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। फैजाबाद के जिला जज के न्यायालय को स्पीड पोस्ट एक पत्र मिला। इसमें लिखा था ‘ मैं जल्द ही पूरी कचहरी को बम से उड़ा दूंगा’। जज ने मामले की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी। इसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस बलों की संख्या बढ़ा दी गई। कचहरी के आसपास आने- जाने वाले संदिग्धों की तलाश ली गई। इसके साथ ही पुलिस डॉग स्क्वायड के जरिए संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कर जांच शुरू कर दी गई है।

पूछताछ में आरोपी बेकसूर निकला
धमकी भरा पत्र पूराकलंदर के दौलतपुर निवासी एक राशिद के नाम का गलत दुरुपयोग कर भेजा गया। पुलिस ने इस व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी युवक निर्दोष निकला। फिलहाल, चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने अयोध्या कोतवाली नगर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

रास्ते में आने-जाने वाले वाहनों की जांच करती पुलिस टीम।
रास्ते में आने-जाने वाले वाहनों की जांच करती पुलिस टीम।

जांच एजेंसी भी सक्रिय
यूपी एटीएस, स्थानीय पुलिस के साथ जांच एजेंसी भी सक्रिय हो गई है। यह पत्र कहा से आया और किसने भेजा है और इसके पीछे का मकसद क्या है, इसको लेकर तहकीकात शुरु कर दी गई है। फिलहाल श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, सहित प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *