गली में नर्सिंग होम संचालित … नर्सिंग होम के पास पार्किंग नहीं ,सड़क पर खड़े हो रहे हैं वाहन, आए दिन जाम
गोहद नगर में संचालित किसी भी नर्सिंग होम संचालकों के पास पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण बाजार की सड़क पर ही वाहनों को पार्क किया जाता है। जिससे आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खास बात तो यह है कि इस बात की जानकारी पुलिस और नगर पालिका अधिकारियों को होने के बाद भी उनके द्वारा नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ कार्रवाई तक नहीं की गई है। गौरतलब है कि नगर के पान वाली गली में नर्सिंग होम संचालित होते हैं।
इस कारण यहां पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीजों व तीमारदारों का आवागमन होता रहता है। यहां आने वाले लोगों द्वारा वाहनों को मार्ग के दोनों ओर फुटपाथ पर मनमानी तरीके से पार्क किए जाते हैं। जिसके कारण सड़क पर अन्य वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। जिसकी वजह से रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है।
कार्रवाई की जाएगी
वाहन पार्किंग के लिए नर्सिंग होम संचालकों को निर्देश दिए जाएंगे, उसके बाद भी अगर पार्किंग की व्यवस्था नहीं की जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। -राजेश सातनाकर, टीआई, गोहद
20 फीट चौड़ी सड़क रह जाती है 8 फीट
नगर के लोग बताते हैं कि नर्सिंग होम के सामने सड़क काफी चौड़ी हैं। लेकिन नर्सिंग होम में आने वाले लोग अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देते हैं। इसके बाद यह सकरी नजर आती हैं। दोपहर में स्थिति यह हो जाती है कि 20फीट चौड़ी सड़क महज 8 से 10 फीट रह जाती है। ऐसे में यहां जाम तो लगता ही है। साथ ही सड़क पर वाहन खड़े होने से हर वक्त आवागमन करने वालों को दुर्घटना की आशंका रहती है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही।